
Court Orders to Register Criminal Case on Janardhana Reddy before Karnataka Elections,
Criminal Case on Janardhana Reddy: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। भाजपा, कांग्रेस, जेडीएस, आप के साथ-साथ खनन कारोबारी से नेता बने जनार्दन रेड्डी की नई पार्टी कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (KRPP) भी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतर रही हैं। लेकिन चुनाव से पहले सोमवार को खनन कारोबारी से नेता बने जनार्दन रेड्डी को बड़ा झटका लगा है। कर्नाटक की एक अदालत ने जनार्दन रेड्डी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का फैसला सुनाया है। दरअसल सोमवार को एक विशेष अदालत ने जनार्दन रेड्डी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया। जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने लौह अयस्क की अवैध बिक्री के मामले में यह आदेश दिया है। जांच अधिकारी मंजूनाथ अन्निगेरी ने इस संबंध में निजी शिकायत दी थी। अदालत ने शिकायत पर गौर करने के बाद जनार्दन रेड्डी और कांग्रेस विधायक बी. नागेंद्र सहित 16 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया।
रेड्डी पर 211 करोड़ रुपए के नुकसान का आरोप-
अदालत ने अधिनियम की धारा 21, 23, 4(1), 41(ए) का हवाला देते हुए खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है और मामले को 24 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है। शिकायत लौह अयस्क की बिक्री से संबंधित है, जिससे 2008 और 2011 के बीच सरकारी खजाने को 211 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। आरोपी राज्य सरकार को रॉयल्टी और उपकर के भुगतान से बचने के लिए एक साथ आए थे।
रेड्डी का दावा- मेरे बिना नहीं बनेगी कर्नाटक की सरकार-
वर्तमान में, जनार्दन रेड्डी ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कर्नाटक में एक नई पार्टी शुरू की है, और दावा किया कि उनके समर्थन के बिना, राष्ट्रीय दल सरकार नहीं बना सकते। पिछले सप्ताह जनार्दन रेड्डी ने कहा था कि उनके बिना कोई नई सरकार नहीं बन सकती। कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (KRPP) की शुरुआत करने वाले जगन रेड्डी ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि किसी भी पार्टी के सत्ता में आने के लिए उनके समर्थन की जरूरत होगी।
50 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही रेड्डी की पार्टी-
जनार्दन रेड्डी ने कहा था कि मैं किसी भी पार्टी के सत्ता में आने के लिए अपरिहार्य हो जाऊंगा। 50 निर्वाचन क्षेत्रों में गंभीर प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, जब पार्टी शुरू की गई थी, तो लोगों ने कहा था कि यह भाजपा को प्रभावित करेगा, अब लोग कह रहे हैं कि मेरी पार्टी को अल्पसंख्यकों के वोट मिलेंगे और कांग्रेस को प्रभावित करेंगे। मेरी राजनीति जाति और धर्म की सीमाओं से परे है। मालूम हो कि रेड्डी पहले भाजपा में ही थे।
यह भी पढ़ें - कर्नाटक: BJP उम्मीदवारों की तीसरी List जारी, जगदीश शेट्टार की सीट का जानें हाल
Published on:
17 Apr 2023 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
