13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में कोचिंग इंस्टिट्यूट्स बंद, बढ़ते कोरोना मामलों के कारण अब चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज

शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में अगले आदेश तक निजी कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
649225-coaching-classes-01.jpg

Educational Institutes closed due to coronavirus(Representative Image)

शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में अगले आदेश तक निजी कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है।दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएम) ने संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ने पर मंगलवार को दिल्ली में 'येलो अलर्ट' लागू किया था, जिसके तहत सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की गई थी।

निदेशालय ने एक आदेश में कहा, '' दिल्ली स्थित सभी निजी कोचिंग संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रख सकते हैं। सभी निजी कोचिंग संस्थान छात्रों, शिक्षकों और जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर डीडीएमए द्वारा जारी निर्देशों और दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।''

यह भी पढ़ें:आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को दी राहत, अब 28 फरवरी तक कर सकेंगे ई–वेरिफिकेशन

आदेश में कहा गया:
दिल्ली स्थित सभी निजी कोचिंग संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रख सकते हैं। सभी निजी कोचिंग संस्थान छात्रों, शिक्षकों और जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर डीडीएमए द्वारा जारी निर्देशों और दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।
यह भी पढ़ें:देश में तेजी से बढ़ रहे ओमीक्रोन के मामले, यहाँ देखें स्टेट वाइज पूरी लिस्ट

राजधानी दिल्ली में लगी है पाबंदियां:
राजधानी में शॉपिंग काम्प्लेक्स और मॉल में ऑड ईवन नियम के तहत गैर ज़रूरी सेवाओं या सामान वाली दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी। रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ खुलेंगे लेकिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक, वहीं बार भी 50% क्षमता के साथ खुलेंगे लेकिन दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक।

क्या–क्या रहेगा बंद:
स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, और कोचिंग इंस्टीट्यूट बन्द हो जाएंगे। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम और स्विमिंग पूल बंद हो जाएंगे हालांकि राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स आयोजित किए जा सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग