Covid-19 : क्या ओमिक्रोन से हो रही है कोरोना महामारी के अंत की शुरुआत
नई दिल्लीPublished: Dec 27, 2021 02:03:23 pm
दुनिया भर में ओमिक्रोन के संकट के बीच एक अच्छी खबर यह है कि अगले साल यानी 2022 में कोरोना महामारी का अंत हो सकता है। नयी वैक्सीन, बूस्टर डोज के बारे में नई शोध से इस बात को बल मिला है। कहा जा रहा है कि यह नया वेरिएंट कोरोना महामारी की अंत की शुरुआत है।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कहा है कि 2022 में कोरोना महामारी का अंत हो जाना चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है अगले साल के अंत तक पूरी दुनिया का वैक्सीनेशन हो जाएगा| साल की पहली तिमाही में ज्यादा जोखिम वाली जनसंख्या को बूस्टर डोज भी लग जाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने कहा है कि महामारी के आए हुए 2 साल हो चुके हैं अब हम वायरस को अच्छी तरह समझ चुके हैं और हमारे पास इससे लड़ने के सभी विकल्प मौजूद हैं।