
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवान की गोली लगने से मौत
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गोली लगने से सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है। शनिवार सुबह हुई इस घटना की जानकारी सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। जिसके बाद सीनियर अफसर मामले की छानबीन में जुटे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले के चेरसू गांव में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गोदाम के पास गोलियों की आवाज सुनने के बाद सीआरपीएफ का एक जवान खून से लथपथ पाया गया। मृतक जवान की पहचान 112 बटालियन के कांस्टेबल अजय कुमार के रूप में की गई है।
आत्महत्या की जताई जा रही आशंका
घटना की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी। जवान की पहचान 112 बटालियन के कांस्टेबल अजय कुमार के रूप में की गई है। चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
शुरुआती छानबीन में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि मौत का कारण आत्महत्या प्रतीत होता है, लेकिन अधिकारियों ने कहा, मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि जांच कार्यवाही पूरी होने के बाद ही की जा सकती है।
यह भी पढ़ें - श्रीनगर में मिग-29 और वायु सेना के गरुड़ विशेष बल की तैनाती, जवानों के घातक अभ्यास
Published on:
12 Aug 2023 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
