9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवान की गोली लगने से मौत, छानबीन में जुटे अधिकारी

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गोली लगने से सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है। जवान को गोली कैसे लगी, किसी ने मारी या उसने खुद को गोली मार ली... इस बात की जांच जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवान की गोली लगने से मौत

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवान की गोली लगने से मौत

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गोली लगने से सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है। शनिवार सुबह हुई इस घटना की जानकारी सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। जिसके बाद सीनियर अफसर मामले की छानबीन में जुटे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले के चेरसू गांव में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गोदाम के पास गोलियों की आवाज सुनने के बाद सीआरपीएफ का एक जवान खून से लथपथ पाया गया। मृतक जवान की पहचान 112 बटालियन के कांस्टेबल अजय कुमार के रूप में की गई है।


आत्महत्या की जताई जा रही आशंका

घटना की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी। जवान की पहचान 112 बटालियन के कांस्टेबल अजय कुमार के रूप में की गई है। चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

शुरुआती छानबीन में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि मौत का कारण आत्महत्या प्रतीत होता है, लेकिन अधिकारियों ने कहा, मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि जांच कार्यवाही पूरी होने के बाद ही की जा सकती है।

यह भी पढ़ें - श्रीनगर में मिग-29 और वायु सेना के गरुड़ विशेष बल की तैनाती, जवानों के घातक अभ्यास