
चक्रवात का 'लैंडफॉल' क्या होता है?
Cyclone Biparjoy: साइक्लोन बिपरजॉय और लैंडफॉल, दो ऐसे शब्द हैं जो इन दिनों हर जगह चर्चा में है। आइए जानते हैं, आखिर लैंडफॉल होता क्या है? लैंडफॉल (landfall) का मतलब है 'जमीन पर गिरना', यानी भयानक और तेजी गति से आ रहा तूफान जब समुद्र तल से टकराता है तो ये स्थिति ही लैंडफॉल कहलाती है। इस दौरान तूफान बारिश और हवा के रूप में जमीन पर अपना रौद्र रूप दिखाने लगता है। सीधे तौर पर कहें तो चक्रवात/तूफान और ज्यादा भयानक हो जाता है।
साइक्लोन बिपरजॉय की बात करें तो मौसम विभाग का कहना है कि 'लैंडफॉल' के बाद तूफान थोड़ा कमजोर पद जायेगा। साथ ही इसकी तीव्रता में भी कमी आएगी।
गुजरात व 10 अन्य राज्यों में 'बिपरजॉय' तूफान का असर
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात के अलावा 10 अन्य राज्यों में बिपरजॉय तूफान का असर देखा जा रहा है। इनमें राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, लक्षद्वीप, केरल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश शामिल हैं। इन राज्यों के कई इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है।
आधी रात तक चलेगा चक्रवात 'बिपरजॉय' का लैंडफॉल, राजस्थान भी अलर्ट पर
[typography_font:14pt]सबसे पहले इस तट से टकराया बिपरजॉय, समंदर में उठ रही 5 मीटर ऊंची लहरें
अंतरिक्ष से दिख रहा बिपरजॉय का विकराल रूप, उठती दिख रहीं तूफानी लहरें
[typography_font:14pt]दुनिया के इन 5 देशों में आते हैं सबसे ज्यादा चक्रवात
[typography_font:14pt]आखिर 'बिपरजॉय' ही क्यों रखा गया इस तूफान का नाम?
[typography_font:14pt;" >
-------------------------------------------
Updated on:
16 Jun 2023 07:24 am
Published on:
15 Jun 2023 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
