
MHA approves release of Rs 944.80 crore as aid for Tamil Nadu
Cyclone Fengal: गृह मंत्रालय (MHA) ने चक्रवात 'फेंगल' से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) से केंद्रीय हिस्से के रूप में तमिलनाडु को 944.80 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी है। MHA ने आज यानी शुक्रवार, 06 दिसंबर को एक बयान में इस बात का ऐलान किया। बता दें कि MHA की ओर से यह घोषणा 30 नवंबर को तमिलनाडु में चक्रवात 'फेंगल' के आने के कुछ दिनों बाद की गई है।
लोगों को होने वाली कठिनाई को कम करने के लिए प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्रतिबद्धता के तहत अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (IMCT) को चक्रवाती तूफान 'फेंगल' में भेजा गया था। फेंगल चक्रवात ने तमिलनाडु राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी को नुकसान का मौके पर आकलन करने के लिए प्रभावित किया था। गृह मंत्रालय ने कहा, 'IMCT की मूल्यांकन रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद, स्थापित प्रक्रिया के अनुसार, आपदा प्रभावित राज्यों को NDRF (राष्ट्रीय आपदा राहत कोष) से अतिरिक्त वित्तीय सहायता स्वीकृत की जाएगी।'
इस वर्ष 28 राज्यों को 21,718.716 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है। इसमें 26 राज्यों को राज्य आपदा राहत कोष से 14878.40 करोड़ रुपये, 18 राज्यों को NDRF से 4808.32 करोड़ रुपये, 11 राज्यों को राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष (SDRF) से 1385.45 करोड़ रुपये और सात राज्यों को राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष (NDRF) से 646.546 करोड़ रुपये शामिल हैं। वित्तीय सहायता के अलावा, केंद्र सरकार ने बाढ़ और चक्रवात प्रभावित सभी राज्यों को अपेक्षित एनडीआरएफ टीमों, सेना टीमों और वायु सेना की सहायता की तैनाती सहित सभी रसद सहायता भी प्रदान की है।
Published on:
06 Dec 2024 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
