
बेमौसम बरसात के कारण उत्तर भारत के राज्यों में जहां तापमान में गिरावट आई है। इस वजह से ठंड काफी बढ़ गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण भारत के दो राज्यों तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में चक्रवाती तूफान मिचौंग का खतरा मंडरा रहा है। इस वजह से चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर सहित तमाम शहरों में बारिश से हालात बेहद खराब हैं और एहतियातन स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
4 दिसंबर को स्कूल बंद
चक्रवात मिचौंग के की वजह से उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल है। बिहार, यूपी, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल में ठंड बढ़ गई है। वहीं जिन इलाकों में चक्रवात मिचौंग का ज्यादा असर है वहां अलर्ट जारी किया गया है। बच्चों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुडुचेरी, कराईकल और यानम क्षेत्रों के सभी स्कूल सोमवार, 4 दिसंबर को बंद रहेंगे।
यह भी पढ़े- मैं सरकारी नौकर हूं, आपकी नहीं, महिला कांस्टेबल का जवाब सुन मजिस्ट्रेट ने दी ये धमकी
मौसम विभाग ने क्या बताया
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदल गया है और 3 दिसंबर को यह चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक यह चक्रवात के ओडिशा को प्रभावित नहीं करेगा लेकिन तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश को प्रभावित इसका असर देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े- दिसंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, छुट्टियों का सीजन शुरू, यहां देखें लिस्ट
यहां रेड अलर्ट जारी
अपने ताजा बुलेटिन में आईएमडी ने बताया कि चक्रवात मिचौंग इस साल हिंद महासागर में छठा और बंगाल की खाड़ी में चौथा चक्रवात है। इस वजह से कई इलाकों में 3 और 4 दिसंबर को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। अपने पूर्वानुमान में आईएमडी ने तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ में तटीय आंध्र प्रदेश और यानम के लिए 4 और 5 दिसंबर को रेड अलर्ट भी जारी किया है।
यह भी पढ़े- 4 दिसंबर तक 6 राज्यों चक्रवाती तूफान मचाएगा कोहराम
Published on:
02 Dec 2023 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
