8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DA Hike Approved: केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 2 फीसदी की बढ़ोतरी, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

DA Hike Approved: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए मे इजाफे की सौगात दी है। इससे करीब 1 करोड़ से ज़्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

2 min read
Google source verification

DA Hike Approved: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) की दर में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। महंगाई भत्ता 2% बढ़कर 55% हो जाएगा, जो 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। इससे करीब 1 करोड़ से ज़्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए आय का वास्तविक मूल्य बनाए रखने के लिए मुद्रास्फीति के रुझान और मूल्य सूचकांक के आधार पर समय-समय पर डीए और डीआर दरों में संशोधन करती है।

इतने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा लाभ

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर 53 से बढ़ कर 55 प्रतिशत हो जाएगी। इससे 48.66 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों (pensioners) को लाभ होगा। संशोधित डीए और डीआर को आगामी वेतन और पेंशन संवितरण में शामिल किया जाएगा, जिसका बकाया 1 जनवरी, 2025 से देय होगा। सेवारत सरकारी कर्मचारियों को डीए मिलता है, जबकि पेंशनभोगियों को डीआर मिलता है।

यह भी पढ़ें: ईद की छुट्टी कैंसिल होने पर छिड़ा विवाद, लोगों ने बीजेपी सरकार पर मुस्लिमों को लेकर लगाए ये गंभीर आरोप

केंद्रीय खजाने पर पड़ेगा 6614 करोड़ का अतिरिक्त भार

इससे केंद्रीय खजाने पर वार्षिक 6614 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। महंगाई भत्ते की नई दरें इस वर्ष पहली जनवरी से लागू होंगी। सरकार ने एक बयान में कहा है कि महंगाई भत्ते की नई दरें सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में निर्धारित और स्वीकृत फार्मूले के तहत तय की गई हैं। यह वृद्धि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप है और डीए और डीआर संशोधन के लिए स्थापित फॉर्मूले के तहत की गई है।

यह भी पढ़ें: Public Holidays: अप्रैल में छुट्टियों की भरमार! इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट