25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

90 साल के हुए दलाई लामा, 130 साल जिंदा रहने की बात कही, चीन परभी साधा निशाना

धर्मशाला के मैकलोडगंज में मुख्य दलाई लामा मंदिर त्सुगलागखांग में 14 वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो के जन्मदिन के मौके पर हफ्ते भर का समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर दलाई लामा ने 130 सालों तक जिंदा रहने की बात कही और चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगले दलाई लामा का चुनाव केवल उनकी संस्था करेगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jul 06, 2025

Dalai Lama's 90th birthday

Dalai Lama's 90th birthday ( photo - ANI )

तिब्बती बौद्धों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा आज अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया भर से कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं भेजी है। वहीं उनके अनुयायियों इस मौके पर एक हफ्ते का जश्न मना रहे है। धर्मशाला के मैकलोडगंज में मुख्य दलाई लामा मंदिर त्सुगलागखांग में 14 वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो के जन्मदिन का कार्यक्रम का आयोजित किया गया है। जन्मदिन समारोह में दुनिया भर से हज़ारों बौद्ध धर्म के अनुयायी, कई मशहूर हस्तियां और अमेरिका तथा भारत के अधिकारी शामिल हुए है। हफ्ते भर से चल रहे जन्मदिन के जश्न के दौरान दलाई लामा ने जहां एक तरफ फिर से चीन पर निशाना साधा, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने 130 साल तक जिंदा रहने और पुनर्जन्म लेने की बाते भी कही।

चीन दलाई लामा को मानता है अलगाववादी

नोबेल पुरस्कार विजेता तेनजिन ग्यात्सो को दुनिया के सबसे प्रभावशाली धार्मिक नेताओं में से एक माना जाता है। उनके अनुयायी सिर्फ बौद्ध धर्म तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि अन्य धर्मों के लोग भी उन्हें लोग फोलो करते है। हालांकि पड़ोसी देश उन्हें एक धार्मिक नेता की बजाय एक अलगाववादी के तौर पर देखता है। चीन का आरोप है कि वर्तमान दलाई लामा ने बौद्ध धर्म को अपने नियंत्रण में लाने की कोशिश की है।

1959 में दलाई लामा ने चीन का विरोध किया

साल 1959 में तिब्बतियों ने चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी का विरोध किया था लेकिन असफल रहने के चलते 14वें दलाई लामा और लाखों तिब्बती अपना घर छोड़कर भारत आ गए और यहीं शरण ली। इसके बाद से ही दलाई लामा तिब्बतियों के लिए कोई शांतिपूर्ण बीच का रास्ता निकाले जाने की वकालत कर रहे है, जो तिब्बतियों को अपने फैसले लेने का अधिकार और धार्मिक स्वतंत्रता दे सके।

दीर्घायु प्रार्थना समारोह में 130 साल जीने की बात कही

जन्मदिन से पहले आयोजित पूर्व दीर्घायु प्रार्थना समारोह के दौरान दलाई लामा ने कहा कि, अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद उनके साथ है और उन्हें लगता है कि वह अभी 30-40 साल और जीवित रहेंगे। दलाई लामा ने कहा4, मुझे बचपन से ही लगता था कि अवलोकितेश्वर से मेरा गहरा नाता है। मैं अब तक बुद्ध धर्म और तिब्बत के लोगों की अच्छी तरह से सेवा कर पाया हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं 130 साल से ज़्यादा जीऊंगा। साथ ही उन्होंने संस्था के भविष्य के बारे में लोगों की चिंताओं को यह कह कर दूर किया कि, वह अपनी मृत्यु के बाद धर्म के नेता के रूप में पुनर्जन्म लेंगे।

चीन पर भी साधा निशाना

चीन के विदेश मंत्रालय ने हाल ही बयान दिया था, कि अगले दलाई लामा का चुनाव बीजिंग में मौजूद सरकार द्वारा किया जाना चाहिए। इस बात को लेकर चीन पर निशाना साधते हुए दलाई लामा ने कहा कि, उनके गैर-लाभकारी संस्था गादेन फोड्रांग ट्रस्ट को ही उनकी मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारी को मान्यता देने का एकमात्र अधिकार होगा।