27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दत्तात्रेय होसबोले ही होंगे RSS के नए महासचिव, अगले 3 वर्षों तक संभालेगें पदभार

दत्तात्रेय होसबोले को रविवार को अगले 3 वर्षों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह या महासचिव के रूप में फिर से चुना गया। हर तीन साल में सरकार्यवाह को लेकर चुनाव होता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Dattatreya Hosabale will be the new General Secretary of RSS.

दत्तात्रेय होसबोले ही होंगे RSS के नए महासचिव

दत्तात्रेय होसबोले को रविवार को अगले 3 वर्षों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह या महासचिव के रूप में फिर से चुना गया। वह मार्च 2021 से महासचिव के रूप में कार्यरत हैं। सरकार्यवाह के लिए हुए चुनाव में होसबोले के नाम पर मुहर लगी है। पिछली बार 2021 में भी होसबोले ही महासचिव चुने गए थे। बता दें कि हर तीन साल में सरकार्यवाह को लेकर चुनाव होता है। सामान्य भाषा में समझे तो यह किसी भी संगठन के महासचिव का पद होता है। दत्तात्रेय होसबोले दक्षिण भारत के कर्नाटक से आते हैं। वह कन्नड के अलावा हिन्दी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, तमिळ, मराठी समेत कई भारतीय एवं विदेशी भाषाओं के विद्वान हैं।

आरएसएस ने एक्स पर किया ये पोस्ट

RSS ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी कि सरकार्यवाह के लिए हुए चुनाव में होसबोले के नाम पर मुहर लगी। पोस्ट में लिखा कि आरएसएस अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) ने सरकार्यवाह पद के लिए दत्तात्रेय होसबोले को फिर से 2024 से 2027 चुना। वह 2021 से सरकार्यवाह की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: शराब घोटाले मामले में AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को मिला 9वां समन, 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया