scriptdeadline of these 5 financial works is 30 september only few days left check list here | 30 सितंबर तक निपटा लें ये 5 जरूरी काम, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान | Patrika News

30 सितंबर तक निपटा लें ये 5 जरूरी काम, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

locationनई दिल्लीPublished: Sep 27, 2023 01:14:35 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Financial Deadline: सितंबर का महीना खत्म होने वाला है। कुछ दिनों बाद अक्टूबर शुरू हो जाएगा। इस महीने कुछ जरूरी फाइनेंशियल टास्क निपटाने का अतिम मौका है। 30 सितंबर को कई कामों की डेडलाइन खत्म होने जा रही है।

Financial Deadline
Financial Deadline

Financial Deadline: सितंबर का महीना खत्म होने वाला है। कुछ दिनों बाद अक्टूबर शुरू हो जाएगा। इस महीने कुछ जरूरी फाइनेंशियल टास्क निपटाने का अतिम मौका है। 30 सितंबर को कई कामों की डेडलाइन खत्म होने जा रही है। इसमें आधार को छोटी बचत योजनाओं से लिंक कराने, सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2,000 रुपए के नोट वापस करने से लेकर एसबीआई वी केयर एफडी स्कीम में निवेश करने के लिए भी बस चार दिनों का ही समय बचा हुआ है। अगर आपका भी कोई काम अधूरा पड़ा है तो 30 से पहले ही निपटा लें। वरना बाद में आपको भारी नुकसान हो सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.