नई दिल्लीPublished: Sep 27, 2023 01:14:35 pm
Shaitan Prajapat
Financial Deadline: सितंबर का महीना खत्म होने वाला है। कुछ दिनों बाद अक्टूबर शुरू हो जाएगा। इस महीने कुछ जरूरी फाइनेंशियल टास्क निपटाने का अतिम मौका है। 30 सितंबर को कई कामों की डेडलाइन खत्म होने जा रही है।
Financial Deadline: सितंबर का महीना खत्म होने वाला है। कुछ दिनों बाद अक्टूबर शुरू हो जाएगा। इस महीने कुछ जरूरी फाइनेंशियल टास्क निपटाने का अतिम मौका है। 30 सितंबर को कई कामों की डेडलाइन खत्म होने जा रही है। इसमें आधार को छोटी बचत योजनाओं से लिंक कराने, सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2,000 रुपए के नोट वापस करने से लेकर एसबीआई वी केयर एफडी स्कीम में निवेश करने के लिए भी बस चार दिनों का ही समय बचा हुआ है। अगर आपका भी कोई काम अधूरा पड़ा है तो 30 से पहले ही निपटा लें। वरना बाद में आपको भारी नुकसान हो सकता है।