31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में जहरीली शराब से मौत पर हंगामा, विधानसभा में गुस्से से लाल हुए CM नीतीश कुमार

Liquor Ban in Bihar: बिहार में जहरीली शराब के कारण छपरा और बेगूसराय जिले में 12 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने सदन में सरकार को जमकर घेरा। विधानसभा में विपक्षी दलों के हंगामे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे। गुस्से से तमतमाए नीतीश ने विपक्षी दलों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

2 min read
Google source verification
143.jpg

Death due to Spurious Liquor in Bihar: CM Nitish Kumar fired again in assembly

Liquor Ban in Bihar: बिहार में शराब फिर से मौत का पैगाम लेकर आई। बिहार के सारण (छपरा) और बेगूसराय जिले में जहरीली शराब पीने से एक दर्जन से अधिक लोगों की फिर मौत हो गई है। जिसके बाद पटना में विपक्षी दलों ने सदन से लेकर सड़क तक शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान भी विपक्षी दलों ने शराबबंदी और शराब से हो रही मौतों को लेकर सरकार को घेरा। विपक्षी दलों के हंगामे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में एक बार फिर गुस्से से लाल हो गए। सदन में अपना आपा खोते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- क्या हो गया, क्या हो गया... अरे झूठ बोलते हो... जहरीली शराब...। नीतीश कुमार के सदन में गुस्से से लाल होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें नीतीश गुस्से से तमतमाए नजर आ रहे हैं।


बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। ये मौतें मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक हुई हैं। परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि मंगलवार को दोपहर में शराब पीने के बाद शाम को पीड़ितों की तबीयत बिगड़ने लगी। घटना से गुस्साए आसपास के इलाकों के ग्रामीणों ने हाईवे 73 और 90 को जाम कर दिया और मुआवजे के साथ-साथ नकली शराब बेचने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।


हालांकि, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और नतीजों का इंतजार है। अधिकारी उन लोगों के बयान भी दर्ज कर रहे हैं जो कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से बीमार पड़ गए और सदर अस्पताल छपरा और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती है।


मालूम हो कि बिहार में 2016 से शराबबंदी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के तहत शराबबंदी को अपना सबसे बड़ा काम मानते हैं। लेकिन शराबबंदी के बाद भी बिहार में शराब की चोपी-छिपे जमकर बिक्री होती है। इससे पहले भी बिहार में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई है।

इसी साल अगस्त में सारण जिले के मसरख और मरौरा गांव में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की जान चली गई थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी से नवंबर तक बिहार में जहरीली शराब से 173 लोगों की मौत हुई है।

हालांकि हकीकत में यह आंकड़ा कही अधिक है। होली के समय ही भागलपुर, बांका सहित कई जिलों में तीन दर्जन से अधिक लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई थी शराब की चोरी-छिपे बिक्री और जहरीली शराब से मौत को लेकर विपक्षी दल लगतार नीतीश कुमार सरकार उठाता रहा है।

यह भी पढ़ें - बिहार में जहरीली शराब से छपरा और बेगुसराय में 12 की मौत, कई की हालत गंभीर

इधर बिहार विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों ने कई मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा,"नशाबंदी को लागू करने के तरीके को और बेहतर करने की ज़रूरत है। इसे सख्ती से लागू करने के साथ-साथ दंड देने के तरीके को भी बदलने की ज़रूरत है।"

Story Loader