5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कतर में 8 पूर्व नेवी ऑफिसर की मौत की सजा पर लगी रोक, जानें पूरा मामला

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कतर की अपील अदालत ने दहरा ग्लोबल मामले में शामिल भारतीयों की सजा कम कर दी है। कानूनी टीम और आरोपी के परिवार के सदस्य अगले कदम पर निर्णय लेने के लिए भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
dasjklwe.jpg

कतर में आठ पूर्व नेवी ऑफिसरों की मौत की सजा पर रोक लगा दी गई है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कतर की अपील अदालत ने दहरा ग्लोबल मामले में शामिल भारतीयों नौसैनिकों की सजा कम कर दी है। कानूनी टीम और आरोपियों के परिजन आगे के निर्णय के लिए भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। बता दें कि दहरा ग्लोबल केस एक जटिल कानूनी विवाद है जिसमें एक कतरी कंपनी के लिए काम करने वाले कई भारतीय नागरिकों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप शामिल हैं। यह मामला कई सालों से चल रहा है और इसने अंतरराष्ट्रीय ध्यान को अपने तरफ आकर्षित किया है।

इन पूर्व अधिकारियों को मिली थी मौत की सजा

बता दें कि इंडियन नेवी के आठ पूर्व नेवी ऑफिसर की पहचान कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी ,कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और नाविक रागेश गोपाकुमार के रूप में की गई है।