9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हार फिर अहंकार’ राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बोले गृह मंत्री Amit Shah

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कांग्रेस पर तंज कसते हुए बोले, "मैंने सुना था कि पराजय से निऱाश नहीं होना चाहिए और विजयी से अहंकारी नहीं होना चाहिए, लेकिन भारत की राजनीति में मैं पहली बार देख रहा हूं कि एक नेता ऐसा है जो पराजय के बाद भी अहंकारी हो गया है।"

2 min read
Google source verification

कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कस्ते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी की ओर से संसद में अपने पहले भाषण में संवैधानिक संस्थानों को कमजोर करने के आरोपों पर अमित शाह ने कहा कि इनका आरोप है कि सारी दुनिया मोदी सरकार के कब्जे में है। कोर्ट भी मोदी सरकार के कब्जे में है, इस देश में 25 से ज्यादा हाई कोर्ट हैं, क्या ये भी मोदी सरकार के कब्जे में हैं। क्या विजिलेंस भी मोदी सरकार के कब्जे में हैं।

राहुल पर कसा तंज

अमित शाह ने राहुल गांधी के बारे में बात करते हुए बोला आपका जब समय था, तब आपके ही सारे इंस्टिट्यूशंस ने ये घपले घोटाले उजागर किए थे। संस्थानों पर कब्जा कैसे जमाना है और कांग्रेस कैसे संवैधानिक संस्थाओं और संविधान को तोड़ती है, ये पीएम मोदी के जवाब के बाद राहुल गांधी को पता चल गया हो।

हार के बाद अहंकार में कांग्रेस

अमित शाह से जब पूछा गया कि 4 जून को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों में आपको 240 सीट मिली लेकिन फिर भी आप बैकफुट पर नजर आए थे, जबकि कांग्रेस 99 सीट पर ही ऐसे उड़ रही थी कि जैसे वही चुनाव जीत गई है। तब अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा, संसद में राइट साइड में कौन है, पीएम की शपथ किसने ली है, सरकार किसकी है। 2014, 2019 और 2024 को मिलाकर भी कांग्रेस को उतनी सीटें इस बार नहीं आई हैं, जितनी अकेले हमारी हैं। साथ ही वज कहते हैं "मैंने सुना था कि पराजय से निऱाश नहीं होना चाहिए और विजयी से अहंकारी नहीं होना चाहिए, लेकिन भारत की राजनीति में मैं पहली बार देख रहा हूं कि एक नेता ऐसा है जो पराजय के बाद भी अहंकारी हो गया है।"

ये भी पढ़े: दिल्ली की झुग्गियों में BJP नेता ने किया रात्रि प्रवास, AAP पर साधा निशाना