
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोनावायरस संक्रमित, हुए होम क्वारंटीन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आज भारतीय वायु सेना के कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने जाना था पर नहीं जा पाए। वजह थी कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोनावायरस संक्रमित हो गए हैं। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि, राजनाथ सिंह कोविड-19 पॉजिटिव हो गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फिलहाल हल्के लक्षणों के साथ होम क्वारंटीन में हैं। डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की और उन्हें आराम करने की सलाह दी। बुधवार को रक्षा मंत्री ने वर्ष 2023 के पहले सेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित किया था। सम्मेलन 17 अप्रैल को एक हाइब्रिड प्रारूप में शुरू हुआ। आयोजन के दौरान, भारतीय सेना का शीर्ष नेतृत्व मौजूदा सुरक्षा परिदृश्यों, स्थिति के सभी पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श कर रहा है। सम्मेलन के तीसरे दिन का मुख्य आकर्षण राजनाथ सिंह का भारतीय सेना के वरिष्ठ नेतृत्व को संबोधन था।
देश में कोरोनावायरस की कुल एक्टिव संख्या 65,286 है
कोरोनावायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार 20 अप्रैल को कोरोना जांच रिपोर्ट का आंकड़ा जारी किया। जिसके अनुसार, बीते 24 घंटें में 12,591 नए COVID—19 केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 29 लोगों की मौत हुई है। यह 19 अप्रैल के कोरोना आंकड़ों से 2049 अधिक हैं। इसके साथ ही 10,827 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर वापस चले गए। देश में कोरोनावायरस की कुल एक्टिव संख्या 65,286 हो गए हैं।
19 अप्रैल कोविड-19 से 38 की हुई थी मौत
19 अप्रैल को कोरोनावायरस संक्रमण के 10,542 केस और 38 की मौत दर्ज किए गए है। इसके बाद बुधवार को कुल एक्टिव केसों की संख्या 63,562 हो गई थी। और देश में संक्रमण से ग्रसित लोगों की मौत की कुल संख्या 5 लाख 31 हजार 190 पहुंच गई।
मास्क लगाने में बरत रहे कोताही
केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के अलर्ट करने के बावजूद जनता का एक बड़ा तबका कोरोनावायरस गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही है। मास्क लगाने में कोताही बरत रही है।
Updated on:
20 Apr 2023 02:14 pm
Published on:
20 Apr 2023 02:10 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
