
सांकेतिक तस्वीर
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 9 वर्षीय बच्ची का शव खून से लथपथ हालत में एक सूटकेस के अंदर मिला है। इस क्रूर घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है।
मासूम अपने घर से पास में रहने वाली बड़ी अम्मी को बर्फ देने निकली थी। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटी। परेशान परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। तभी एक जानकार ने बताया कि बच्ची को आखिरी बार पास के एक फ्लैट की ओर जाते हुए देखा गया था, जो उनके घर से महज 200 मीटर दूर था।
बच्ची के पिता जब बताए गए फ्लैट की दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो देखा कि फ्लैट बाहर से बंद है। संदेह के चलते उन्होंने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो उनकी चीख निकल गई, बच्ची एक सूटकेस में बेहोश अवस्था में पड़ी थी, उसके शरीर के निचले हिस्से के कपड़े गायब थे। उन्होंने तुरंत बच्ची को पास के नर्सिंग होम पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की सूचना मिलते ही दयालपुर थाना पुलिस हरकत में आ गई। प्रारंभिक जांच में दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। बच्ची के शव को गुरु तेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान की जा चुकी है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं। दिल्ली के अलावा हापुड़ और पिलखुवा में भी देर रात तक छापेमारी की गई है। जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा।
Published on:
08 Jun 2025 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
