27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के बाद मुंबई में भी जहरीली हवाओं का प्रकोप, खुले में सांस लेना 1,000 सिगरेट पीने के बराबर

दिल्ली के बाद अब मुंबई भी जहरीली हवा के चपेट में आ गई है। एक एक्सपर्ट के मुताबिक, इस प्रदूषित हवा में सांस लेना एक हजार सिगरेट पीने के बराबर हानिकारक है।

less than 1 minute read
Google source verification
Mumbai Air Pollution

Mumbai Air Pollution

देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाके प्रदूषण की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं, जबकि आर्थिक राजधानी मुंबई भी प्रदूषण से अछूता नहीं है। मायानगरी मुंबई में स्थितियां इतनी खराब हैं कि रविवार को न केवल यह दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक था, बल्कि एक अस्पताल को सांस से जुटी परेशानियों के मरीजों की देखभाल के लिए एक स्पेशल आईसीयू यूनिट बनाना पड़ा। हालांकि मुंबई समुद्र के किनारे बसे होने और तीन तरफ से पानी से घिरे होने की वजह से यहां की ज्यादातर प्रदूषित हवाएं उड़ जाती हैं।

इस हवा में सांस लेना 1000 सिगरेट पीने के बराबर

गौरतलब है कि ग्लोबल हॉस्पिटल्स के क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंटर के डायरेक्टर डॉ. प्रशांत बोराडे ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, ‘इस प्रदूषित हवा में सांस लेना कम समय में 1000 सिगरेट पीने के बराबर है। दिवाली के बाद यह और भी खराब होने वाला है।’उन्होंने आगे कहा कि उन्हें युवा मरीजों में भी ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। कई गंभीर मरीजों को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है।