25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल: कई जगहों पर एक्यूआई 400 के पार, त्योहारों पर मचेगा हाहाकार!

Delhi pollution : दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार को वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में प्रवेश कर गया। शहर में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार तीसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

2 min read
Google source verification
Delhi pollution

Delhi pollution

Delhi Air Quality: तापमान गिरने और सर्दी बढ़ने के साथ देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने लगता है। जैसे जैसे ठंड बढ़ती है वैसे वैसे दिल्ली की हवा बहुत खराब क्षेणी में पहुंच जाती है। दिल्ली से पहले ही दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो गया है और हवा काफी जहरीली हो गई है। राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार को वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया। शहर में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार तीसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के शहरों में वायु प्रदूषण चिंताजनक स्थिति में बना हुआ है।

दिवाली से पहले ही घुटने लगा दम

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीबीसी के मुताबिक, दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई शाम चार बजे 347 दर्ज किया गया। एक दिन पहले रविवार को 325, शनिवार को 304 और शुक्रवार को 261 से खराब स्थिति में रहा। इससे पहले एक्यूआई गुरुवार को 256, बुधवार को 243 और मंगलवार को 220 दर्ज किया था। दिल्ली के लिए केंद्र की वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, राजधानी में हवा की गुणवत्ता कुछ और दिनों तक 'बहुत खराब' रहने की उम्मीद है।

कई जगहों पर AQI 400 के पार

दिवाली से पहले ही दिल्ली में दम घुटने लग गया है। दिल्ली के रोहिणी में एक्यूआई 406, वजीरपुर में 416 और मुंडका में 414 दर्ज किया गया। यह ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। पड़ोसी शहर गाजियाबाद में एक्यूआई 272, फरीदाबाद में 300, गुरुग्राम में 203, नोएडा में 303 और ग्रेटर नोएडा में 336 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- Assembly Election 2023: क्या है E-EPIC वोटर कार्ड, जानिए इसके क्या हैं फायदे

AQI से वायु प्रदूषण का चलता है पता

वायु गुणवत्ता सूचकांक एक नंबर होता है। इसके जरिए हवा की गुणवत्ता को आंका जाता है। इससे हवा में मौजूद प्रदूषण के स्तर का भी पता लगाया जाता है। एक्यूआई की रीडिंग के आधार पर हवा की गुणवत्ता को छह कैटेगरी में बांटा गया है।
शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा
51 और 100 संतोषजनक
101 और 200 मध्यम
201 और 300 खराब
301 और 400 बहुत खराब
401 और 500 गंभीर

यह भी पढ़ें- टाटा मोटर्स की बड़ी जीत, पश्चिम बंगाल को देने होंगे 766 करोड़ रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला