20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

amity international delhi: दिल्ली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद बम स्क्वाड की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
amity international delhi

दिल्ली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ता स्कूल परिसर की गहन जांच कर रही है, जिसे अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बता दें कि स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी दी गई है।धमकी देने वाले शख्स ने स्कूल से पैसे की भी मांग की है।

DPS को भी उड़ाने की मिली थी धमकी

इससे पहले इस महीने की शुरूवात में दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले शख्स ने स्कूल परिसर में दो बम होने की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस ने पूरे स्कूल को खाली कराकर तालाशी अभियान शुरू किया था। हालांकि पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं बरामद हुआ था। बता दें कि चार दिन पहले तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक दर्जन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।