31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल से बाहर नहीं आएंगे Arvind Kejriwal, कोर्ट ने अब इतने दिन की बढ़ाई न्यायिक हिरासत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले (Delhi Excise policy case) से जुड़े सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। यहां सीबीआई की मांग पर कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 11 सितंबर तक बढ़ा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Delhi Excise policy case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले (Delhi Excise policy case) से जुड़े सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 11 सितंबर तक बढ़ा दी है। दरअसल, सीबीआई ने कोर्ट से उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि इस दौरान दिल्ली सीएम के वकील ने उनकी जमानत बढ़ाने का विरोध भी किया। बता दें कि 3 सितंबर को अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत खत्म होने वाली थी, जिसको लेकर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। अब अरविंद केजरीवाल को 11 सितंबर तक जेल में रहना होगा।

पांचों आरोपियों को पेशी का समन किया जारी

कोर्ट ने इस मामले में CBI की ओर से दायर चौथे आरोप पत्र का भी संज्ञान लिया है। दरअसल, सीबीआई ने दुर्गेश पाठक, विनोद चौहान, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सरथ रेड्डी और आशीष माथुर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया हैं। कोर्ट ने पांचों आरोपियों को पेशी का समन भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें-सिंगापुर से लौटते ही लालू यादव ने BJP और RSS पर साधा निशाना, जातीय जनगणना को लेकर कही ये बात

Story Loader