5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: गिरफ्तारी की आशंका के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा- जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने कथित रूप से शराब नीति में हुए घोटाले को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया है, जिसके बाद सिसोदिया ने गिरफ्तारी की आशंका जताई है। इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बताया है कि मनीष सिसोदिया को कब जत जेल में रखा जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
delhi-cm-kejriwal-said-that-manish-sisodia-will-be-kept-in-jail-till-day-of-gujarat-results-on-december-8.jpg

Delhi CM Kejriwal said that Manish Sisodia will be kept in jail till day of Gujarat results on December 8

दिल्ली की नई शराब नीति मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) आज उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता CBI मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह और AAP विधायक दुर्गेश पाठक सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस अधिकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं और नेताओं को लोधी कॉलोनी थाने ले जाया गया है, जिन्हें थोड़ी देर बाद रिहा कर दिया जाएगा।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय गुजरात में हैं, जो ट्विटर के जरिए मनीष सिसोदिया का समर्थन करते हुए ट्वीट कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि "8 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आयेंगे, ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे। ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए ना जा पाएं।" इसके साथ ही एक और ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा "जेल के ताले टूटेंगे,मनीष सिसोदिया छूटेंगे।

ये भ्रष्टाचार का नहीं चुनाव का मामला है: संजय सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि "ये भ्रष्टाचार का नहीं चुनाव का मामला है, लेकिन कुछ भी कर लो भाजपाईयों गुजरात में चुनाव तो हारोगे।" इसके साथ ही उन्होंने CBI मुख्यालय के बाहर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मनीष सिसोदिया के पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं।

मनीष सिसोदिया के घर के बाहर लगी धारा 144
मनीष सिसोदिया के घर पर कार्यकर्ताओं के जुटने की आशंका के चलते धारा 144 लगा दिया गया है। इसके साथ दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को भी भारी संख्या में तैनात किया गया है।