29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथ ऊपर कर के कोने में खड़े हो जाए… कोर्ट का समय बर्बाद करने वाले आदमी को मिली अनोखी सजा

कई बार बुलाने पर भी कोर्ट में नहीं पेश होने और कोर्ट का समय खराब करने के लिए दिल्ली के एक कोर्ट ने एक आरोपी को पूरे दिन कोर्ट में हाथ ऊपर कर के कोने में खड़े रहने की सजा सुनाई।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jul 17, 2025

Delhi Court

Delhi Court ( photo - patrika network )

दिल्ली की एक अदालत ने कोर्ट की अवमानना करने के आरोप में एक व्यक्ति को ऐसी अनोखी सजा सुनाई, जिसे सुन कर आपको स्कूल के दिन याद आ जाएंगे। मामला द्वारका की एक कोर्ट का है, यहां जज सौरभ गोयल की बेंच ने कुलदीप नाम के एक व्यक्ति को कोर्ट का समय खराब करने के लिए स्कूली बच्चों की तरह हाथ ऊपर कर के कोने में खड़े रहने की सजा दे दी। आरोपी का नाम कुलदीप है उसे बार बार बुलाने पर भी कोर्ट में पेश नहीं होने और कोर्ट को इंतजार कराने की सजा के तौर पर एक पूरे दिन कोर्ट में हाथ ऊपर कर के खड़े रहने को कहा गया।

क्यों दी कुलदीप को सजा

दरअसल, आरोपी कुलदीप को सुबह 10 बजे से 11:40 बजे के बीच दो बार कोर्ट में बुलाया गया और उसका इंतजार भी किया गया। लेकिन इसके बावजूद कुलदीप ने कोर्ट में ज़मानत का बॉन्ड (ज़मानतनामा) जमा नहीं किया। इसी के चलते कोर्ट ने कुलदीप के खिलाफ यह अवमानना का आदेश पारित करते हुए उसे यह अनोखी सजा सुनाई।

कोर्ट ने पारित किया आदेश

आदेश में कहा गया, अदालत का समय बर्बाद करने के लिए, जो पिछली सुनवाई की तारीख को विधिवत जारी किए गए आदेश की अवमानना है, आरोपी व्यक्तियों को अदालत की अवमानना की कार्यवाही के लिए दोषी ठहराया जाता है और उन्हें आईपीसी की धारा 228 के तहत अपराध के लिए दोषी ठहराया जाता है। आदेश में यह भी कहा गया कि, आरोपी कुलदीप ने अपनी ज़मानत के लिए ज़मानत बांड जमा नहीं किए, जिसके चलते उसे अदालत की हिरासत में लिया जाता है।

आरोपी को भेजा 14 दिन की हिरासत में

कोर्ट ने कुलदीप को अदालत की कार्यवाही समाप्त होने तक अपने हाथ सीधे ऊपर करके अदालत में खड़ा रहने की सजा दे दी। इसके साथ ही उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया और उसे अगली तारीख पर फिर से पेश करने के निर्देश दिए।