
Delhi Deputy CM Manish Sisodia said his PA arrested by ED
manish sisodia PA Arrested: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके पीए को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। सिसोदिया ने थोड़ी देर पहले ट्वीट करते हुए पीए की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गांव में जांच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला। आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी, वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है।
सिसोदिया ने इसी ट्वीट में अंतिम लाइन में भाजपा पर तीखा तंज कसा। उन्होंने लिखा कि भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..। इससे पहले दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी को लेकर मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी की गई थी। सिसोदिया को पूछताछ के लिए भी केंद्रीय एजेंसी ने बुलाया था। छापेमारी और पूछताछ के बाद आप ने दावा किया था कि सिसोदिया के घर से कुछ ही नहीं मिला है। हालांकि केंद्रीय एजेंसी की जांच अभी भी जारी है।
उल्लेखनीय हो कि 19 अगस्त को मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने छापेमारी की थी। तब सिसोदिया से 20 से अधिक ठिकानों पर छानबीन की गई थी। तब सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें। हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं। कोर्ट में सच सामने आ जाएगा।
दूसरी ओर केंद्रीय एजेंसी ने बताया था कि दिल्ली की आबकारी नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 में गड़बड़ी के आरोपों के बाद दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट के आधार पर इस जांच के आदेश दिए गए।
बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शराब के ठेकों की संख्या बढ़ाई है और अपने करीबियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की है। जिसके बाद इस मामले की छानबीन शुरू हुई थी।
Published on:
05 Nov 2022 02:56 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
