
Delhi CM Arvind Kejriwal
Delhi CM: आबकारी नीति घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आज, सोमवार 5 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा है। CBI की ओर से की गई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। HC निचली अदालत जाने की अनुमति के साथ केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी। भ्रष्टाचार मामले में CBI ने दिल्ली सीएम को 26 जून को गिरफ्तार किया था। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था।
बता दें कि 25 जुलाई को आबकारी नीति घोटाले से जुड़े CBI मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ाई थी। फिलहाल वह CBI और ED दोनों मामले में न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं।
मनी लॉड्रिंग मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है। इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और BRS नेता के. कविता न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं।
संबंधित विषय:
Published on:
05 Aug 2024 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
