25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED बुलाती है केजरीवाल जाते नहीं, अब जारी हुआ चौथा समन, कब तक चलती रहेगी आंखमिचौली?

दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए 18 जनवरी को बुलाया है।

2 min read
Google source verification
arvind_kejriwal09.jpg

Delhi Excise Policy: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार समन जारी किया है। ईडी ने शराब घोटाले के मामले में केजरीवाल को पूछताछ के लिए 18 जनवरी को बुलाया है। जांच एजेंसी का यह चौथा समन है। इससे पहले भी ईडी ने दिल्ली के सीएम को तीन बार समन जारी कर चुकी है। लेकिन आम आदमी पार्टी के संयोजक पूछताछ के लिए शामिल नहीं हुए थे। आप पार्टी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहते है।


आप का मोदी सरकार पर हमला

अब देखना यह है कि अरविंद केजरीवाल चौथे समन के बाद ईडी के सामने पेश होंगे या नहीं। शराब घोटाले के मामले में जब के दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम जुड़ा है तब से आप पार्टी मोदी सरकार पर हमला बोला रही है। इतना ही नहीं ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रही है।

केजरीवाल को चौथा समन

ईडी का यह केजरीवाल को चौथा नोटिस है। उन्होंने इससे पहले 2 नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी के तीन समन पर संघीय एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था। हालांकि, केजरीवाल ने कहा कि वह ईडी के साथ सहयोग करेंगे, बशर्ते उन्हें कानूनी रूप से वैध समन जारी किया जाए।

लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकना चाहती है बीजेपी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार करने से रोकना चाहती है। उन्होंने कहा कि उन्हें जारी किए गए ईडी समन का उद्देश्य उनकी सबसे बड़ी संपत्ति ईमानदारी को ठेस पहुंचाना और उन्हें बदनाम करना है।

यह भी पढ़ें- मालदीव छोड़िए बनाइए लक्षद्वीप जाने का प्लान, ट्रेन और विमान के किराए की पूरी लिस्ट यहां देखिए

यह भी पढ़ें- #BoycottMaldives: मालदीव में कभी था हिंदु राजाओं का शासन, फिर कैसे बन गया इस्लामिक देश?

यह भी पढ़ें- समुद्र के तल में 8 साल बाद मिला वायुसेना का विमान, 3.4 km की गहराई में मौजूद है मलबा