आबकारी नीति में कथित घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में सबूत जुटाने के लिए शुक्रवार को भी ईडी की छोपेमारी जारी है। आज ईडी की टीम ने दिल्ली, पंजाब, एनसीआर और आंध्र प्रदेश आदि में करीब 35 जगहों पर रेड चल रही है। इस मामले में शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को भी गिरफ्तार किया गया था। ईडी विजय नायर को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ईडी की छापेमारी पर ट्वीट कर कहा कि 500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से सीबीआई और ईडी के 300 से ज्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए इतनी कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं मिला है। केजरीवाल ने कहा कि अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है।