5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Omicron वेरिएंट को लेकर दिल्ली सरकार सतर्क, तैयार किए 30 हजार बिस्तर

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर WHO ने सतर्क रहने की चेतावनी दी है। वहीं नए खतरे को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 30 हजार बेड तैयार किए हैं।

2 min read
Google source verification
Delhi government has prepared 30 thousand beds due to Omicron variants

Delhi government has prepared 30 thousand beds due to Omicron variants

नई दिल्ली। कोरोना के नए ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर दुनियाभर में खौफ का माहौल है। अब तो विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वेरिएंट के चलते आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी दुनिया को तैयार रहने की चेतावनी दी है। WHO ने कहा कि ओमिक्रोन बेहद खतरनाक वेरिएंट है और ये पूरी दुनिया में फैल सकता है। ऐसे में हमें हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।

WHO ने भी दी है चेतावनी
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों से मिल रही चेतावनी के चलते सभी देश अलर्ट पर हैं। इसके चलते कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की जा रही हैं। वहीं कई देशों ने तो लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगा दी हैं। इसी क्रम में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आने वाले खतरे को देखते हुए 30 हजार बेड तैयार किए हैं। सरकार द्वारा बताया गया कि इनमें से 10 हजार आईसीयू और 6,800 बिस्तर निर्माणधीन हैं, जो फरवरी तक तैयार हो जाएंगे।

दिल्ली सरकार ने तैयार किए बेड
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कार्यक्रम में इस संबंध में जानकारी दी है। दिल्ली सीएम ने कहा कि नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में हम दो सप्ताह के नोटिस पर 100 ऑक्सीजन बेड तैयार कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कुल 270 नगर निकाय वार्ड हैं, इस तरह से हम बेहद कम समय में 27 हजार बिस्तर तैयार कर सकेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि खतरे के चलते कई तरह की दवाओं की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही हर परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

दिल्ली सीएम ने बताया कि हमारे पास ऑक्सीजन उत्पादन की शून्य क्षमता थी। कोरोना के प्रकोप के दौरान अस्पताल हमें ऑक्सीजन की कमी के संदेश भेज रहे थे, लेकिन अब हमने ऑक्सीजन की भी पर्याप्त व्यवस्था कर ली है। केजरीवाल का कहना है कि हमने कोरोना का प्रकोप देखा है। ऐसे में हम बिल्कुल भी लापरवाही नहीं कर सकते। यही वजह है कि हम हर चुनौती से निपटने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कृषि कानून और पराली के बाद अब MSP पर भी नरम पड़ी सरकार, किसानों संग चर्चा के लिए तैयार

गौरतलब है कि कोरोना का नया वेरिएंट अब तक 14 देशों में फैल चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आज संसद में बताया कि फिलहाल भारत में अब तक इस नए वेरिएंट का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। वहीं सरकार भी हर प्रयास कर रही है कि इस नए वेरिएंट को देश में आने से रोका जा सके। इसके चलते आज से विदेश से आने वाले लोगों के लिए नियम भी बदल जाएंगे। एयरपोर्ट पर उनका कोरोना टेस्ट होगा और रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी उन्हें कुछ दिनों के लिए उनके घर में क्वारंटीन किया जाएगा।