1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बेसवान का राजा’ बताने वाले शख्स पर हाईकोर्ट ने लगाया जुर्माना, उनके दावे पढ़कर आप भी चौक जाएंगे

Man who claimed on Qutubminar: दिल्ली हाईकोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया है। याचिकाकर्ता ने खुद को एक राज्य का उत्तराधिकारी बताया और उसने यह भी दावा किया कि उसके राज्य का अबतक भारत में विलय नहीं हुआ है। इस शख्स ने दिल्ली के कुतुबमीनार पर भी दावा ठोका था।

less than 1 minute read
Google source verification
delhi_high_court.jpg

Man who claimed that he is the king of Beswan: दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को एक अनोखा मामला आया। कोर्ट में एक याचिकाकर्ता ने खुद को बेसवान राज्य का उत्तराधिकारी होने का दावा करते हुए कहा कि उसके राज्य का भारत में विलय नहीं है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता कुंवर महेंद्रध्वज प्रताप सिंह की याचिका खारिज करते हुए उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा कि याचिकाकर्ता अपनी मांग के पक्ष में कुछ भी प्रमाण नहीं दे सके। याचिका पूरी तरह से गलत और न्यायिक समय की बर्बादी है।

इतने शहरों की संपत्तियों पर दावा जताया

याचिकाकर्ता ने याचिका में दावा किया कि आज के आगरा, मेरठ, अलीगढ़ और दिल्ली, गुड़गांव और उत्तराखंड की 65 संपत्तियां उसकी कथित बेसवान रियासत की सम्पत्ति है। इस रियासत का न तो भारत में विलय हुआ और न ही सम्पत्ति का हस्तांतरण भारत संघ में किया गया। याचिका में बेसवान के विलय की औपचारिकता पूरी करने और 1950 से इस क्षेत्र से वसूले गए राजस्व को उन्हें देने के लिए भारत सरकार को निर्देश देने की मांग की गई। उसने यह भी कहा कि भारत में इस जमीन के विलय के सरकार उसे 1950 से लेकर अब तक एकत्रित किया गया राजस्व भी दे।

विलय से पहले यहां न हो कोई भी चुनाव

उसने यह भी मांग कर डाली कि जब तक उसके राज्य का आधिकारिक विलय भारत के साथ नहीं हो जाता तब तक यहां कोई भी लोकसभा, विधानसभा या निकाय चुनाव ना करवाए जाएं। इससे पहले उसने खुद को तोमर वंश का राजा भी घोषित किया था और क़ुतुब मीनार पर भी दावा ठोका था।

यह भी पढ़ें - पति द्वारा पत्नी के बलात्कार को नहीं किया जाना चाहिए बर्दाश्त, हाईकोर्ट ने एक संगीन मामले में की टिप्पणी, क्या है पूरा मामला?