
Delhi Liquor Policy Case : दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बीआरएस एमएलसी के. कविता की गिरफ्तारी पर राजनीति गर्माने लगी है। कविता की गिरफ्तारी को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हमला बोलते हुए इसको 'चुनावी स्टंट' बताया। रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से एक दिन पहले कविता की गिरफ्तारी भाजपा द्वारा खुद को भ्रष्टाचार के खिलाफ चैंपियन के रूप में प्रदर्शित करने और साथ ही अपने 'सहयोगी' बीआरएस के लिए कुछ सहानुभूति हासिल करने का एक प्रयास था।
सीएम ने रेड्डी ने बीजेपी पर बोला हमला
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि बीआरएस और भाजपा दोनों कांग्रेस की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए सस्ती राजनीतिक रणनीति का सहारा ले रहे हैं, क्योंकि सर्वेक्षणों का अनुमान है कि कांग्रेस तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटों में से 12 सीटें जीतेगी। रेवंत रेड्डी ने कविता की गिरफ्तारी पर बीआरएस अध्यक्ष और कविता के पिता के.चंद्रशेखर राव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों की चुप्पी पर भी सवाल उठाया।
कविता की गिरफ्तारी की निंदा
सीएम रेड्डी ने पूछा कि केसीआर ने गिरफ्तारी की निंदा नहीं की है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने इसे उचित नहीं ठहराया है। उनकी चुप्पी के पीछे क्या गेम प्लान है। उन्होंने कहा कि जब ईडी अधिकारियों ने कविता को गिरफ्तार किया तो केसीआर उनके आवास पर नहीं गए। उन्होंने गिरफ्तारी की निंदा भी नहीं की है। जब किसी की बेटी गिरफ्तार हो जाएगी तो कौन सा पिता चुप रहेगा।
यह भी पढ़ें- Electoral Bonds : BJP को सबसे ज्यादा 6000 करोड़ का चंदा, जानिए किस पार्टी को चार साल मिला कितना पैसा, यहां देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव आयोग की नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सख्त, ये 10 बातें जान लें वरना होगी बड़ी कार्रवाई
Updated on:
17 Mar 2024 10:49 am
Published on:
17 Mar 2024 10:44 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
