19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर तकनीकी खामी, सुल्तानपुर-घिटोरनी के बीच सेवाएं बाधित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो में तकनीकी खराबी के चलते कुछ रूट्स पर यात्रियों को परेशानी हो सकती है। इसको लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से अहम जानकारी भी साझा की गई है।

2 min read
Google source verification
Delhi Metro Yellow Line Service Intrupt Between Sultanpur Ghitorni Due To Technical Snag

Delhi Metro Yellow Line Service Intrupt Between Sultanpur Ghitorni Due To Technical Snag

दिल्ली में हफ्ते की शुरुआत पर ही लोगों को दफ्तर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल दिल्ली की मेट्रो की येलो लाइन के कुछ रूट पर तकनीकी खामी की वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है। यहां मेट्रो की येलो लाइन पर एक ट्रेन में तकनीकी खराबी की वजह से सुल्तानपुर और घिटोरनी स्टेशन के बीच बाधित चल रही है। ऐसे में इन स्टेशन से चलने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। सेवाओं में बाधा की वजह से सुबह येलो लाइन के मेट्रो स्टेशनों पर काफी भीड़ भी देखने को मिली। लोगों को अपने ऑफिस पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

सप्ताह का पहला ही दिन लोगों के लिए परेशानियां लेकर आया। खास तौर पर दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन से सफर करने वालों की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गईं, जब सुल्तानपुर से घिटोरनी के बीच टेक्निकल फॉल्ट की वजह से मेट्रो ट्रेन बाधित रही।

ऐसे में लोगों को अपने ऑफिस, कॉलेज आदि जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। काफी देर तक तो लोगों को समझ ही नहीं आया कि मेट्रो चल क्यों नहीं रही है। इसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से इसको लेकर अहम जानकारी ट्वीटर हैंडल से साझा की गई। इसके बाद लोगों ने वैकल्पिक मोड का लेना शुरू किया।

यह भी पढ़ें - Metro Train: दिल्ली-नोएडा का सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, बनाया जा रहा मेट्रो का नया रूट

दरअसल दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन दिल्ली में समयपुर बादली को गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों को सूचना देने के लिए सुबह करीब सात बजे बाद ट्वीट किया। ‘येलो लाइन पर सुल्तानपुर और घिटोरनी के बीच सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं।

हुडा सिटी सेंटर और घिटोरनी के साथ ही सुल्तानपुर और समयपुर बादली के बीच सेवाएं उपलब्ध हैं। बाकी सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य है।’ इससे करीब 20 मिनट पहले उसने ट्वीट किया था कि घिटोरनी और सुल्तानपुर के बीच 'सेवाओं में विलंब' है।

खामी को दूर किया जा रहा
येलो लाइन पर एक ट्रेन में कुछ तकनीकी खामी आ गई थी, इसको दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।

एमजी रोड स्टेशन के सभी गेट खुले
वहीं तकनीकी खामी के चलते एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के भी सभी गेट बंद कर दिए गए थे। लेकिन इसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओऱ से ट्वीट के जरिए बताया गया कि, एमजी रोड के सभी एंट्री और एग्जिट गेट खोल दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें - दिल्ली सरकार ने मेट्रो स्टेशन परिसर में खोली आधा दर्जन से अधिक शराब की दुकानें