7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather forecast: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी; इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी, पढ़ें अपने इलाके के मौसम का हाल

Weather Update: मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। दिल्ली समेत आस -पास के इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 26, 2025

Weather Rain Alert Today

Heavy Rainfall Warning

Weather Rain Alert Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के लिए 26 मई को अत्यधिक भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून आने वाले दिनों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्सों तथा तमिलनाडु के शेष हिस्सों में आगे बढ़ने वाला है। इस मौसमीय परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए, मौसम विभाग ने इन तीनों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली एनसीआर का हाल -

वहीं मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। दिल्ली समेत आस -पास के इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है। इसके अलावा असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 31 मई तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। 28 से 31 मई के बीच इन इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है।

मुंबई में भी अलर्ट जारी -

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के भीतर मुंबई में दक्षिण-पश्चिम मानसून आने की उम्मीद जतायी है। गौरतलब है कि विभाग ने एक दिन पहले शहर के लिए अपनी बारिश का अलर्ट रेड से यलो किया था। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए भी अलर्ट जारी किया, जिसमें ‘अत्यधिक भारी से बहुत भारी’ बारिश की चेतावनी दी गई है।

विभाग के अनुसार अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव प्रणाली एक अवसाद में बदल गई है और रत्नागिरी जिले में प्रवेश करने का अनुमान है, जिससे इस क्षेत्र के साथ-साथ सतारा और कोल्हापुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के साथ-साथ इन क्षेत्रों में 50 किमी प्रति घंटे तक की तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है।

केरल में भारी बारिश -

उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में पिछले दो दिनों से भारी बारिश के बाद वडकारा के पास विल्लीपल्ले में रविवार को एक नारियल का पेड़ गिरने से स्कूटर सवार 64 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान विल्लीपल्ली में कोट्टियम पल्ली मंदिर के पास रहने वाले एम पवित्रन के रूप में हुई है। दुर्घटना अपराह्न के आसपास हुई। हादसे के समय , पवित्रन विल्लीपल्ली शहर जा रहे थे। पास के एक घर से एक नारियल का पेड़ उखड़ कर उनके दोपहिया वाहन पर गिर गया।

स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और नारियल के पेड़ को हटाया और पीड़ित को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। त्रिशूर जिले के चेरुथुरुथी में एक अन्य दुर्घटना में, सुबह करीब 10 बजे चलती जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस पर एक पेड़ गिर गया। लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक घंटे बाद पेड़ को रेलवे ट्रैक से हटाने के बाद ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू हुई।

कन्नूर जिले के पहाड़ी इलाकों में रविवार शाम को हुई बारिश के बाद श्रीकंदपुरम के पास चेम्बनथोट्टियिल और कोक्कई में दो अस्थायी सड़कें आंशिक रूप से बह गईं। उत्तरी केरल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिसके कारण आईएमडी ने कल केरल के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

झारखंड में गर्मी से राहत -

मौसम विभाग ने 30 मई तक राज्य के अलग- अलग इलाकों में गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं रांची और आसपास के इलाकों में सोमवार को सुबह से बादल छाए हैं। रविवार दोपहर में मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई थी। इससे मौसम सुहावना रहा।

इधर, पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी रांची में 11 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि राज्य में सबसे अधिक बारिश पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा में 64.4 मिमी दर्ज की गई। राज्य में सबसे अधिक तापमान डालटेनगंज में 37.3 डिग्री, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री लातेहार जिले रिकॉर्ड किया गया।

बिहार के 38 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट -

मौसम विभाग ने बताया है कि 31 मई तक राज्य के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है। उत्तर और पूर्वी बिहार में झमाझम बारिश के आसार हैं, जो किसानों के लिए राहतभरी साबित हो सकती है। मौसम विभाग ने आज बिहार के सभी 38 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है।

विभाग ने दरभंगा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत 18 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। लोगों को खुले स्थानों से दूर रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य में 31 मई तक मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है।