आरोपियों से पूछताछ जारी
दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि फॉर्च्यूनर कार को लूटने और उसको सप्लाई करने के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों से देशी और विदेशी पिस्टल सहित जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह से और कितने लोग जुड़े हुए है।
6 पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस द्वारा की इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने जानकारी दी है। डीसीपी हर्षवर्धन ने ने बतया कि पुलिस की टीम ने फॉर्च्यूनर कारों को लूटने और अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से दो विदेशी पिस्टल, 4 देसी पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।