scriptDelhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज इन रास्तों पर मिलेगा भारी ट्रैफिक, एडवाइजरी जारी  | Delhi police issued Traffic Advisory heavy traffic on these routes in Delhi today nari sakti march atal bihari bajpai death anniversary | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज इन रास्तों पर मिलेगा भारी ट्रैफिक, एडवाइजरी जारी 

Delhi Police issues Traffic Advisory: राजधानी में आज नारी शक्ति मार्च (Nari Shakti March) का आयोजन है, इसके अलावा आज अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि (Death anniversary of Atal Bihari Vajpayee) है।

नई दिल्लीAug 16, 2024 / 08:19 am

Akash Sharma

Delhi Police issues Traffic Advisory

Delhi Police issues Traffic Advisory

Traffic Advisory: दिल्ली में आज शुक्रवार, 16 अगस्त को कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन का सामना करना पड़ सकता है। राजधानी में आज नारी शक्ति मार्च (Nari Shakti March) का आयोजन है, इसके अलावा आज अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि (Death anniversary of Atal Bihari Vajpayee) है। ऐसे में कई VVIP लोग आज श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट और सदैव अटल जाएंगे, इसके चलते आज दिल्ली में रूट्स पर डायवर्जन देखने को मिल सकता है। आइये जानते हैं, दिल्ली में आज किन रास्तों में ट्रैफिक जाम रहने वाला है-
Delhi Traffic Jam
Delhi Traffic Jam (File Photo)

नारी शक्ति मार्च के चलते ये रूट्स डायवर्ट

आज सुबह 11:00 बजे जंतर-मंतर से मंडी हाउस तक नारी शक्ति मार्च का आयोजन होगा। इसके चलते इस रास्ते पर भयंकर जाम की स्थिति होगी। ऐसे में कई रूट्स पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने कई रास्तों से बचकर चलने की सलाह दी है।

इन रोड और चौराहों पर रहेगा ट्रैफिक जाम

ट्रैफिक पुलिस ने नीचे दिए गए रास्तों से बचकर चलने की सलाह दी है।
• डब्ल्यू-प्वाइंट, डॉ. दिनेश नंदिनी दलमिया चौक।

• तिलक मार्ग – भगवान दास रोड क्रॉसिंग कॉपर्निकस मार्ग – श्रीमंत माधव राव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग।

• राउंडअबाउट मंडी हाउस

• कनॉट सर्कस – बारखाम्बा रोड क्रॉसिंग।
• बारखाम्बा रोड – हैली रोड क्रॉसिंग

• फिरोजशाह – केजी मार्ग क्रॉसिंग।

• संसद मार्ग – जय सिंह रोड क्रॉसिंग


• तानसेन मार्ग – बंगाली मार्केट सर्किल महाराजा रणजीत सिंह मार्ग मिर्दार्ड चौक से
• टॉल्स्टॉय मार्ग – जनपथ क्रॉसिंग।

• राउंडअबाउट फिरोजशाह रोड/KGमार्ग

• टॉल्स्टॉय मार्ग – केजी मार्ग क्रॉसिंग


• राजीव चौक


• राउंडअबाउट एमएआर – जनपथ


• राउंडअबाउट राजेंद्र प्रसाद रोड – जनपथ

• राउंडअबाउट विंडसर


• राउंडअबाउट पटेल चौक


• राउंडअबाउट GPO


• राउंडअबाउट RML


• राउंडअबाउट GRG


• राउंडअबाउट बुटा सिंह


• राउंडअबाउट पटेल चौक


• अशोक रोड

Hindi News/ National News / Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज इन रास्तों पर मिलेगा भारी ट्रैफिक, एडवाइजरी जारी 

ट्रेंडिंग वीडियो