
Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई होनी है। आज दोपहर साढ़े 12 बजे मामले की सुनवाई न्यायाधीश संजय किशन कौल और न्यायाधीश सुधांशु धूलिया की पीठ करेगी। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे राज्यों में पराली जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।
पराली जलाने की घटनाओं पर नाराज हुआ सुप्रीम कोर्ट
इस मामले में 7 नवंबर को न्यायाधीश संजय कौल ने कहा था कि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों को सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पराली जलाने की मनाही की थी। उन्होंने आगे कहा कि हमारा सब्र समाप्त हो रहा है, अगर हमने कार्रवाई की तो हमारा बुलडोजर रुकेगा नहीं।
बारिश के बाद दिल्ली वालों को मिली राहत
बता दें कि गुरुवार - शुक्रवार की रात दिल्ली समेत देश के कई शहरों में बारिश हुई है। जिसके बाद ठंड का प्रभाव बढ़ गया है। इसके साथ खतरनाक स्तर से जूझ रही दिल्ली को बड़ी राहत मिली है। बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में AQI का स्तर 400 से कम होकर 100 पर आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, कई राज्यों में ऐसा ही मौसम रहने वाला है। आज भी दिल्ली,राजस्थान,तमिलनाडु, केरल समेत देश के कई राज्यों में बारिश के आसार है। विभाग ने बीते दिनों बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की थी।
यह भी पढ़ें: 3000 साल पुराने कलारीपयट्टु खेल ने बिखेरी अपनी चमक, चोल राजाओं ने लगाया था प्रतिबंध
Updated on:
10 Nov 2023 08:59 am
Published on:
10 Nov 2023 08:58 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
