
Delhi School Teacher Pushing 5th Class Student from 1st floor in Model Basti
Delhi News: माता-पिता के बाद गुरु को जीवन में सबसे बड़ा स्थान दिया जाता है। शिक्षक बच्चों की देखरेख के साथ-साथ उनका भविष्य उज्ज्वल करेंगे, यहीं सोचकर अभिभावक बेफ्रिक हो अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए भेजते हैं। लेकिन कई टीचर ऐसे होते हैं, जो लोगों की इस धारणा को तोड़ते हुए गुरु सम्मान पर भी सवाल उठाने का मौका दे देते हैं। राजधानी दिल्ली से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दिल्ली में एक महिला टीचर ने क्लास-5 की बच्ची को स्कूल की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया है। छत से नीचे गिरने की वजह से बच्ची चोटिल हो गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर जख्मी बच्ची का इलाज कर रहे हैं। दूसरी ओर इस घटना की जानकारी सामने आने पर अभिभावकों में शिक्षकों के प्रति गुस्सा है।
दरअसल दिल्ली के मॉडल बस्ती में एक महिला टीचर ने बच्ची को स्कूल की पहली मंजिल से फेंक दिया। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि मॉडल बस्ती के प्राथमिक विद्यालय में 5वीं की बच्ची को टीचर गीता देशवाल ने कैंची से मारा। उसे पहली मंजिल से धक्का दे दिया। चश्मदीद के बयान के आधार पर टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
इधर मीडिया रिपोर्ट्स में इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बयान सामने आए हैं। एक ने कहा कि यह टीचर पहले भी स्टूडेंट्स से मारपीट कर चुकी है, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस घटना में आरोपी टीचर का बयान अभी सामने नहीं आया है।
मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा कि दो महिला टीचरों में विवाद के बीच आरोपी टीचर ने बच्ची को पहले पीटा और फिर पहली मंजिल से फेंक दिया। इधर राजधानी में लगातार दूसरे दिन स्कूली छात्रा पर अपराध की घटना हुई। इससे पहले दिल्ली में एक स्कूली छात्रा पर एसिड अटैक हुआ था।
यह भी पढ़ें - दिल्ली में छात्रा पर एसिड अटैक: पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, खतरे के बाहर लड़की
Published on:
16 Dec 2022 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
