28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में बड़ा हादसा: आजाद मार्केट इलाके में निर्माणाधीन इमारत गिरी, कई मजदूरों के दबे होने की खबर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। आजाद मार्केट में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक इस इमारत के गिरने से कई मजदूर दब गए हैं। वहीं सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम वहां पहुंच गई है राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Delhi Under Construction Building Collapsed In Azad Market Area Many Laborers Trapped

Delhi Under Construction Building Collapsed In Azad Market Area Many Laborers Trapped

देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के आजाद मार्केट में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार की सुबह हुए हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरा मच गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ इमारत में कई मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान मजदूरों के दबने की भी आशंका है। वहीं अब तक चार मजदूरों को निकाला जा चुका है। इन सभी मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इनका इलाज चल रहा है। वहीं इमारत गिरने की सूचना मिलते ही प्रशासन का अमला तुरंत वहां पहुंच गया। फिलहाल मलबे में दबे लोगों को निकालने के साथ ही राहत और बचाव कार्य चल रहा है। इसके साथ ही पुलिस इमारत गिरने के कारणों को पता लगाने में भी जुट गई है।

चार मंजिला इमारत गिरी
स्थानीय लोगों के मुताबिक चार मंजिला इमारत गिरने के वक्त इतनी जोर से धमाका हुआ कि हर कोई घबरा गया। हर तरफ धूल का गुबार उठने लगा। हालांकि ये हादसा कैसे हुआ इसको लेकर अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

इस हादसे को लेकर दमकल विभाग का कहना है कि दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में इमारत ढहने की जगह पर मलबे में पांच मजदूर फंसे हैं। इन्हें निकालने का काम चल रहा है।

हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए थे तीन मजदूर
राष्ट्रीय राजधानी में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। इससे पहले भी दिल्ली के औचंदी गांव स्थित माया महल रिसोर्ट में हाईटेंशन लाइन हादसे में मजदूरों की मौत हो गई थी। गुरुवार को ही मौत का शिकार हुए तीन मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके घर पहुंच गए।



यह भी पढ़ें - दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में महिला सहित चार की दर्दनाक मौत


Story Loader