5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में बढ़ने वाली है ठंड, अगले 2 से 3 दिनों में तापमान में गिरावट की आशंका, जानें IMD पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और बारिश के बाद दिल्ली और उससे सटे इलाकों में अगले दो से तीन दिनों में तापमान गिरने की संभावना जताई है। इसके अलावा केरल, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Delhi weather news

देश की राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार के बाद तापमान में गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड भी बढ़ेगी। पवर्तीय क्षेत्रों में एक्टिव पश्मिमी विक्षोभ अब मौदानी इलाकों से दूर जा रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली और उससे सटे इलाकों में तापमान गिरने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो, आगामी दो से तीन दिनों दिल्ली एनसीआर के तापमान 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। आईएमडी के अनुसार, रात के समय ठंंड का बढ़ेगी। हालांकि दिन में मौसम सामन्य ही रहेगा।

अगले 4 दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

गौरतलब है कि पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी के बाद मौदानी इलाकों में ठंड का असर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने दक्षिण प्रायद्विप भारत में अगले 4 दिनों तक तमिलनाडु, पुडुचेरी,कराईकल,और केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।