17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Weather News Updates: राजधानी में बढ़ी ठिठुरन, IMD का अलर्ट इस बार ज्यादा दिन रहेगा सर्दी का सितम

Delhi Weather News Updates राजधानी दिल्ली में ठंड ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। रविवार का दिन सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है। आईएमडी के मुताबिक इस बार उत्तरभारत समेत दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। ठंड की अवधि भी इस वर्ष ज्यादा रहने की संभावना है।

3 min read
Google source verification
759.jpg

नई दिल्ली। दिल्ली में मौसम ( Delhi Weather News Updates ) ने एक बार फिर करवट ली है। सर्दी अब राजधानी में अपने पैर पसार रही है। रविवार को सीजन का अब तक का ठंडा दिन रहा। रविवार को मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, सुबह के समय पारा सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। ऐसे में दिल्लीवासियों को अच्छी ठंड का एहसासा हुआ। 12 दिसंबर को दिल्ली में ठंड की बात करें तो न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शहर में अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा है जोकि मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।

वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्द हवाओं के चलते न सिर्फ न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, बल्कि इस बार हाड़ कंपाने वाली ठंड की अवधि भी ज्यादा होगी।

यह भी पढ़ेंः Delhi Air Pollution: तीन दिन राहत के बाद फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा, जानिए कहां तक पहुंचा AQI

बिगड़ती हवा के बीच अब दिल्ली में मौसम सर्द हो चला है। अब सुबह और शाम के वक्त दिल्लीवासियों को खासी सर्दी का एहसान होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में लगातार ठंड में इजाफा होगा। रविवार को जहां इस सजीन का अब तक का सबसे ठंड दिन रिकॉर्ड किया गया वहीं सोमवार यानी 13 दिसंबर को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने के आसार हैं।

बादल छाए रहने की संभावना
आईएमडी के मुताबिक सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्का कोहरा रह सकता है। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है।

दरअसल रविवार शाम साढ़े 5 बजे तक साक्षेप आर्द्रता का स्तर 58 फीसदी है, शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया था जोकि सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था।

इस वजह से बढ़ी ठंड
दरअसल पश्चिम विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है। यहीं बर्फीली हवाएं अब मैदानी इलाकों पर भी असर दिखा रही हैं। इन बर्फीली हवाओं के चलते ही दिल्ली में ठंड पैर पसार रही है।

AQI में सुधार के साथ थोड़ी राहत
राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से भी थोड़ी राहत मिली है। बर्फीली हवाओं की रफ्तार के चलते एक बार फिर एक्यूआई में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार शाम 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 264 रहा है, जोकि खराब श्रेणी में आता है।

एनसीआर की बात करें तो फरीदाबाद में AQI 203 जबकि गुरुग्राम में 213 रहा। वहीं गाजियाबाद में 284 और नोएडा में 218 दर्ज किया गया। हालांकि ये भी खराब श्रेणी की एयर क्वालिटी में आता है। लेकिन बीते दिनों के मुकाबले इनमें सुधार देखने को मिला है।

ये है AQI मापक
शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’ माना जाता है। 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच AQI को ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा जाता है, जबकि 201 और 300 के बीच इसे ‘खराब’ माना जाता है।
301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच AQI को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

यह भी पढ़ेंः Delhi Air Pollution: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, निर्माण गतिविधियों पर फैसला करेगा वायु गुणवत्ता आयोग

इस बार तीन महीने पड़ेगी कड़ाके की ठंड
बता दें कि आईएमडी ने पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है कि इस वर्ष कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। यही नहीं मौसम विभाग के मुताबिक इस बार अलनीनो के चलते सर्दी की जो अवधि होगी वो भी ज्यादा होगी। दिसंबर से लेकर फरवरी तक अच्छी खासी ठंड से उत्तर भारतवासियों समेत दिल्लीवासियों को रूबरू होने का मौका मिलेगा।