6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Weekend Curfew Guidelines: राजधानी दिल्ली में कर्फ्यू के दौरान किसे होगी आने- जाने की छूट, जानिए क्या है नई गाइडलाइन में

कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। इसके मुताबिक शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान किसे यात्रा करने की छूट मिलेगी, जानिए इस नई गाइडलाइन के बारे में

2 min read
Google source verification
covid_delhi.jpg

कोरोना के तेजी बढ़ते मामलों के चलते देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से डर का माहौल है। दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर बढ़कर 6.46% हो गया है। बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है। इसके मुताबिक शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। लेकिन यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने घोषणा की कि बस स्टैंड और मेट्रो स्टेशन पर लंबी कतारों को ध्यान में रखते हुए इस सप्ताह शहर की बसें और मेट्रो ट्रेन अपनी पूरी क्षमता के साथ चलेंगी। किसी भी कीमत पर बिना मास्क वाले यात्रियों को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Delhi Metro Rail Corporation ( DMRC ) ने ट्वीट कर बताया - सार्वजनिक सेवा घोषणा, डीडीएमए की ओर से जारी किए गए नए दिशा निर्देशों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो 100 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ चलेगी| अगली सूचना तक किसी भी यात्री को खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इन बातों का रखे विशेष ख्याल
गेट पर खुद को और अपने सामान को जरूर से सेनेटाइज कराएं
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
मेट्रो में सफर के दौरान खड़ा ना रहे
मास्क का प्रयोग करें

वीकेंड कर्फ्यू गाइडलाइंस
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को रात और वीकेंड कर्फ्यू के दौरान वैध आईडी कार्ड दिखाने पर आने-जाने की अनुमति होगी।
विभिन्न देशों के राजनयिकों के ऑफिस में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ संवैधानिक पद वाले लोगों को भी वीकेंड कर्फ्यू के दौरान यात्रा की अनुमति होगी।
सभी तरह के निजी चिकित्सा कर्मी जैसे डॉक्टर, पैरामेडिक्स, नर्सिंग स्टाफ, और अन्य सेवाएं जैसे अस्पताल, क्लीनिक, फार्मेसी, मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को पहचान पत्र दिखाने पर वीकेंड कर्फ्यू के दौरान यात्रा की अनुमति होगी।
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल से आने जाने वाले व्यक्तियों को टिकट दिखाने पर यात्रा की अनुमति होगी।


यह भी पढ़ें : तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करें- दिल्ली के एम्स फैकल्टी स्टाफ का शीतकालीन अवकाश रद्द