
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं लोकसभा और राज्यसभा में कई सांसदों ने उन्हें सदन से तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने की मांग की। भाजपा सांसद सिम्हा पर बुधवार को लोकसभा के अंदर घुसने वाले दो घुसपैठियों को पास दिलाने का आरोप लग रहा है। विपक्ष का कहना है कि भाजपा सासंद की वजह से कल संसद के अंदर अफरातफरी मच और इसके जिम्मेदार भाजपा सांसद हैं।
15 सासंद निलंबित
बता दें कि लोकसभा की सुरक्षा में सेंघ के मामले में विपक्षी पार्टियों ने आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा चूक मामले में गृहमंत्री अमित शाह के बायन की मांग की। इस बीच 15 सांसदों को संदन से निलंबित कर दिया गया है। इनमें से 14 लोकसभा से सस्पेंड किए गए हैं, जबकि 1 सासंद को राज्यसभा से निलंबित किया गया है।
कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा,"दोनों सदनों में गृह मंत्री द्वारा एक विस्तृत बयान, जिसके बाद कल लोकसभा में बहुत गंभीर और चौंकाने वाले सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा हुई। घुसपैठियों को विजिटर पास देने वाले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ सख्त कार्रवाई। मोदी सरकार द्वारा इन पूरी तरह से वैध और उचित मांगों को स्वीकार करने से इनकार करने के कारण आज सुबह लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।''
[typography_font:14pt;" >8 कर्मचारियों पर गिरी गाज
गौरतलब है कि सुरक्षा चूक मामले में लोकसभा सचिवालय ने बड़ा एक्शन लिया है। लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार को 8 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं,सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की गई है, जिसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों और विशेषज्ञ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: तानाशाही नहीं चलेगी…,संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाली नीलम की सामने आई कुंडली, किसान आंदोलन से भी है नाता
कौन हैं प्रताप सिम्हा?
प्रताप सिम्हा कर्नाटक के मैसूर से सांसद हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रताप सिम्हा ने 2014 में मैसूरु निर्वाचन क्षेत्र से 43.46% वोटों के साथ जीत हासिल की और 2019 के चुनावों में उनका वोट शेयर बढ़कर 52.27% हो गया। प्रताप की उम्र 42 साल है और वह पहले पत्रकार भी रह चुके हैं। उन्हें कई स्तंभों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2007 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी भी लिखी थी।
यह भी पढ़ें: लोकसभा की सुरक्षा में चूक करने वाले मास्टरमाइंड का वाट्सएप चैट लीक, साथी को भेजा था ये मैसेज
Updated on:
14 Dec 2023 05:58 pm
Published on:
14 Dec 2023 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
