
Ladakh full State Demands
लद्दाख को छठी अनुसूची के तहत पूर्ण राज्य का दर्जा देने और संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर शनिवार को हजारों लोगों ने लेह में मार्च निकाला। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व संयुक्त रूप से कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) और एपेक्स बॉडी लेह (ABL) ने किया था। लेह में कड़कड़ाती ठंड के बावजूद इस प्रदर्शन में महिलाएं समेत हजारों स्थानीय लोग शामिल थे।
ये हैं 4 प्रमुख मांगें
ABL और KDA के प्रतिनिधियों के साथ दूसरे दौर की वार्ता आयोजित करने की केंद्र सरकार की घोषणा के बावजूद शनिवार को प्रदेश में बंद का आह्वान किया गया। प्रदर्शनकारियों की प्रमुख 4 मांगें हैं। पहली मांग लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा, दूसरी, संविधान की छठी अनुसूची के तहत सुरक्षा, तीसरी, लद्दाख के युवाओं के लिए नौकरियों में आरक्षण और चौथी में लेह और कारगिल के लिए अलग-अलग संसदीय क्षेत्र शामिल हैं। लद्दाख के लोगों का कहना है कि वे केंद्र शासित प्रदेश में नौकरशाहों के एक अंतहीन शासन के तहत नहीं रह सकते। वह पूर्ण राज्य का दर्जा चाहते हैं, जिससे वे शासन के लिए अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर सकें।
Published on:
04 Feb 2024 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
