
Design of Vande Bharat trains better than aeroplane: Ashwini Vaishnaw
आज देश को 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है, जो तेलंगाना से आंध्र प्रदेश तक चलेगी। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर खुद मौजूद रहे, जहां से ट्रेन रवाना हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि "वंदे भारत ट्रेन एक आउटस्टैंडिंग ट्रेन है। यह मात्र 52 सेकंड में 0-100 किमी की यात्रा कर सकती है, जबकि दुनिया की अन्य ट्रेनें 54 से 60 सेकंड का समय लेती हैं। वंदे भारत की डिजाइन एक एरोप्लेन उससे भी बेहतर हैं। यह यात्रा का सबसे आरामदायक अनुभव प्रदान कर सकती है।"
इसके साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना को 3,500 करोड़ रुपए दे रहे हैं। हमें इस अवसर का यूज करना चाहिए और तेलंगाना में रेलवे को सर्वोत्तम तरीके से विकसित करना चाहिए। सिकंदराबाद स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 720 करोड़ मंजूर किए हैं। इसके साथ ही तेलंगाना के 35 अन्य स्टेशनों को भी विकसित किया जाएगा।"
साफ और ईमानदार नीयत रेलवे के बदलाव के पीछे के मंत्र : प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए कहा कि "8 साल पहले तक हमने देखा है कि किस प्रकार भारतीय रेल को लेकर निराशा ही देखने सुनने को मिलती थी। सुस्त रफ्तार, गंदगी का अंबार, टिकट बुकिंग से जुड़ी शिकायतें, आए दिन होती दुर्घटनाएं देख कर देश के लोगों ने मान लिया था कि भारतीय रेल में सुधार असंभव है। जब भी रेलवे में नए इंफ्रास्ट्रक्चर की बातें होती थी तो बजट के अभाव का बहाना बनाया जाता था, नुकसान की बातें होती थी। साफ और ईमानदार नीयत से हमने इस चुनौती के समाधान का निर्णय किया। बीते 8 सालों में भारतीय रेलवे के बदलाव के पीछे भी यही मंत्र है।
40 लाख से अधिक यात्रियों ने वंदे भारत ट्रेन में किया सफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि 7 वंदे भारत ट्रेनों ने पृथ्वी के 58 चक्कर लगाने के बराबर 23 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर ली है। वहीं अब तक वंदे भारत ट्रेनों में 40 लाख से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं।
700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी भारत की आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
आज भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने के लिए लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा स्टेशनों पर और तेलंगाना में खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर ये ट्रेन रूकेगी।
Updated on:
15 Jan 2023 03:37 pm
Published on:
15 Jan 2023 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
