
Devendra Fadnavis Net Worth: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कई दिनों से मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) को लेकर जारी सस्पेंस बुधवार को खत्म हो गया। मुंबई में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया। फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कल यानी 5 दिसंबर को आजाद मैदान शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे। एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया है। केंद्रीय मंत्रियों, राज्यपाल, साधु-महंत, कलाकारों, लेखकों को भी बुलाया गया है। आइये जानते हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे देवेंद्र फडणवीस कितनी संपत्ति के मालिक है।
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामा में 54 वर्षीय देवेंद्र फडणवीस और उनके परिवार के पास कुल 13 करोड़ 27 लाख 47 हजार 728 रुपये की चल-अचल संपत्ति है। टैक्स रिटर्न फॉर्म के मुताबिक, 2023-24 में उनकी कुल इनकम 79,30,402 रुपये जबकि 2022-23 में यह 92,48,094 रुपये थी। फडणवीस और उनकी पत्नी के बैंक खातों में 5 लाख रुपये से ज्यादा जमा है। अमृता फडणवीस के नाम 5.63 करोड़ रुपये बॉन्ड, शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश हैं। महाराष्ट्र के सीएम के नाम पर कोई कार नहीं है।
देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग के सामने अपनी संपत्ति का ब्योरा देते हुए बताया कि उनकी कुल नेटवर्थ 13.27 करोड़ रुपये है। वहीं, उनके ऊपर 62 लाख रुपये की देनदारी है। फडणवीस के पास 450 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 32,85,000 रुपये है। उनकी पत्नी के पास 900 ग्राम सोने के आभूषण हैं। जिनकी कीमत 65,70,000 रुपये बताई है। उनके पास 3 लाख रुपये की एक LIC Policy भी है। देवेंद्र के नाम पर 3 करोड़ रुपये कीमत का एक घर और दूसरे घर की कीमत 47 लाख रुपये बताई गई है।
Published on:
04 Dec 2024 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
