21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेश में भारी तनाव, भारत से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत चौधरी ने सुरक्षा हालात का लिया जायज़ा

बांग्लादेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत की सीमाओं को पूरी तरह से सुरक्षित रखने का ज़िम्मा सीमा सुरक्षा बल ने सँभाल लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Director General of Border Security Force Daljit Chaudhary took stock of the security situation on the India-Bangladesh international border

भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े इलाकों का दौरा करते BSF के महानिदेशक दलजीत चौधरी

अनुराग मिश्रा!नई दिल्ली: बांग्लादेश में तख़्ता पलट के बाद उपजे हालात के मद्देनज़र भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैद हैं। बांग्लादेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत की सीमाओं को पूरी तरह से सुरक्षित रखने का ज़िम्मा सीमा सुरक्षा बल ने सँभाल लिया।

सीमा सुरक्षा बल, अंतरराष्ट्रीय सीमा उपजे हालात के मद्देनज़र सीमा सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क है। बीएसएफ़ किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए कितनी तैयार है इसका जायज़ा लेने सीमा सुरक्षा के बल के कार्यवाहक महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी, 24 उत्तरी परगना और सुंदर बन के इलाक़े में जाकर तैयारियों का जायज़ा लिया।

दलजीत चौधरी ने बंगाल फ्रंटियर के अतिरिक्त महानिदेशक डायरेक्टर जनरल रवि गांधी पूर्वी कमांड, मनिंदर प्रताप सिंह दक्षिण बंगाल कमांड के महानिरीक्षक के साथ साथ तमाम बड़े अफ़सरों के साथ बैठक भी की। महानिदेशक चौधरी ने अफ़सरों से अलग अलग परिस्थितियों को लेकर सुरक्षा आकलन किया साथ ही किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।