11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Diwali 2021 sweets gift ideas: इस दिवाली मिठाई गिफ्ट नहीं करना चाहते तो बेस्ट ऑप्शन हैं नेचुरल स्वीट्स

Diwali 2021 sweets gift ideas. अगर इस दिवाली आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मिठाई गिफ्ट नहीं करना चाहते तो नेचुरल स्वीट्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

3 min read
Google source verification
Diwali 2020 sweets gift ideas, gift natural sweets to your friend

Diwali 2020 sweets gift ideas, gift natural sweets to your friend

नई दिल्ली। Diwali 2021 Sweets Gift Ideas. आज देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस त्याहोर पर लोग अपने घरों को मिट्टी के दीयों से रोशन करते हैं। इसके साथ ही दिवाली पर दोस्तों और रिश्तेदारों को मिठाइयां और गिफ्ट्स भी दिए जाते हैं। आप भी हर दिवाली पर अपने करीबियों को मिठाइयां देते होंगे, लेकिन क्या आपने सोचा है कि वे मिठाइयां आपके दोस्त या रिश्तेदार के लिए कितनी नुकसानदेह हो सकती हैं।

दरअसल, त्योहारों के मौकों पर मिठाइंयों में मिलावट के खूब मामले सामने आते हैं। ऐसे में दिवाली पर आप अपने दोस्तों को मिठाई के अलावा नेचुरल स्वीट्स भी भेज सकते हैं। जो आपके दोस्त को खूब पसंद भी आएगी और यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहदमंद भी होगी। यहां हम आपके लिए कुछ नेचरल स्वीट्स के आइडिया लेकर आए हैं, जिन्हें इस दिवाली आप मिठाइयों की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।

शहद और ड्राई फूट्स है बेस्ट ऑप्शन
हम सब के फ्रेंड सर्कल में कुछ फिटनेस फ्रीक दोस्त जरूर होते हैं। इस दिवाली आप ऐसे दोस्तों को शुद्ध शहद के पैक के साथ ड्राईफ्रूट्स पैक उपहार में दे गिफ्ट कर सकते हैं। यह उनकी सेहत को भी अच्छा बनाए रखेगा और दिवाली पर उन्हें कुछ मीठा देने का आपका काम भी पूरा करेगा। याद रखिए कि शहद और ड्राई फ्रूट्स खाने का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में आपके दोस्त और रिश्तेदार ऐसा दिवाली गिफ्ट पाकर खुश हो जाएंगे।

कुकीज और चॉकलेट्स करें गिफ्ट
यदि आप अपने दोस्तों को कुछ ऐसा देना चाहते हैं, जिसे वे लंबे समय तक खा सकें तो आप कुकीज और चॉकलेट्स का विकल्प चुन सकते हैं। हाई टेम्प्रेचर पर पकाकर तैयार किए गए इन फूड्स में स्वाद और सेहत दोनों छिपे होते हैं। खास बात यह है कि यहां बताए गए सभी स्वीट ऑप्शन आपको अच्छी पैकिंग्स के साथ मार्केट में मिलते हैं। इसलिए इन्हें सैनिटाइज करने करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी काफी कम रहता है।

यह भी पढ़ें: धनतेरस के दिन इन शुभ मुहूर्त में करें शॉपिंग, सालभर रहेगी बरकत

हर तरह की मिठाई के एक स्वादिष्ट और शानदार विकल्प है खजूर। इस दिलावी आप पैकेट्स में आने वाली सीडलेस डेट्स से आप इस दिवाली अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का मुंह मीठा करा सकते हैं। इसके आलावा मार्केट में कई तरह की डेट्स उपलब्ध हैं। इनमें पंगी हुई, कुछ बिना पंगी और सीडलेस खजूर शामिल हैं। आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से कुछ भी चुन सकते हैं।

इस दिवाली गिफ्ट करें चिक्की
आप मिठाई ना देकर अपने दोस्तों को उनकी जरूरत का कोई दूसरा सामान दे रहे हैं और उसके साथ कुछ मीठा देना चाहते हैं तो गुड़ और मूंगफली से तैयार चिक्की का विकल्प चुन सकते हैं। क्योंकि यह चिक्की खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है। सेहत के हिसाब से भी उतनी ही गुणकारी होती है।