21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2024: भीड़ को कंट्रोल करने के लिए इन स्टेशनों पर लगाई जाएगी ATVM मशीन, यात्री खुद काट सकेंगे अपना टिकट

Diwali 2024: दीपावली और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर रेलवे मंडल ने टिकट काउंटर पर भीड़ कम करने के लिए 13 अतिरिक्त स्टेशनों पर एटीवीएम मशीन लगाने का फैसला किया है।

2 min read
Google source verification

Diwali 2024: दीपावली और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने अपने स्तर पर तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में समस्तीपुर रेलवे मंडल ने टिकट काउंटर पर भीड़ कम करने के लिए 13 अतिरिक्त स्टेशनों पर स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM ) लगाने का फैसला किया है। इन मशीनों के माध्यम से यात्री खुद टिकट निकाल सकेंगे। उनको काउंटर की लाइन नहीं लगना पड़ेगा। यात्री यहां यूपीआई के जरिए भुगतान भी कर सकेंगे।

इन स्टेशनों पर लाई जाएगी एटीवीएम मशीनें

डीआरएम विनय श्रीवास्तव के अनुसार लहेरियासराय, सकरी, पूर्णिया कोर्ट, दौरम मधेपुरा, रुसेराघाट, हसनपुररोड, सलौना, बगहा, हरिनगर, जनकपुररोड और झंझारपुर जैसे स्टेशनों पर एटीवीएम लगाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर जल्द ही इन स्टेशनों पर मशीनें स्थापित कर दी जाएंगी। फिलहाल 12 स्टेशनों पर 35 एटीवीएम पहले से काम कर रही हैं, जिनका उपयोग यात्री आसानी से कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Rule Change: 1 नवंबर से बदलेंगे ये 6 बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

35 स्टेशनों पर यात्रियों को मिल रही हैं ये सुविधा

डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि इस मंडल में अभी बारह स्थानों पर लगभग पैंतीस एटीवीएम मशीनें लगी हुई हैं जिससे यात्रियों को कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होती है। यात्री स्वयं एटीवीएम से अपना टिकट काट सकते हैं, और हर स्थान पर नौ सहायक भी रखे गए हैं, कुल मिलाकर ताकि अगर किसी यात्री को एटीवीएम मशीन चलाने में कोई परेशानी हो तो वे सहायता कर सकें। लेकिन यह इतनी सरल सुविधा है कि कोई भी यात्री स्वयं टच स्क्रीन का उपयोग कर टिकट काट सकता है। अभी 13 और स्थानों पर यह प्रस्तावित है, और जैसे ही मुख्यालय से इसका अनुमोदन आ जाएगा, हम 13 और स्थानों पर एटीवीएम मशीनें लगा देंगे।

यह भी पढ़ें- Diwali 2024: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ना करें ये गलतियां, स्कैम से बचने के लिए सरकार ने जारी की एडवाइजरी

यात्री खुद ही काट सकेंगे टिकट

क्या इसमें यात्री खुद ही टिकट काट सकेंगे? इस पर विनय श्रीवास्तव ने कहा, "बिल्कुल। टच स्क्रीन होती है जिस पर आप अपना गंतव्य डालिए, कि आपको कहां से कहां जाना है। अगर मेल, एक्सप्रेस जैसे विकल्प आते हैं, तो आप उसी अनुसार चयन करें। आप जो भी चयन करेंगे, उतना पैसा वह मांगेगा। अब तो आप यूपीआई से भी भुगतान कर सकते हैं और उसके बाद टिकट आपके हाथ में आ जाता है।

टिकट खिड़की पर भीड़ होगी कम

इससे सामान्य टिकट खिड़की पर भीड़ से बच सकेंगे। हालांकि अभी अग्रिम टिकट काटने की व्यवस्था नहीं है। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने आगे बताया, और अधिक मशीनों का भी प्रस्ताव है ताकि टिकट खिड़की पर भीड़ हो तो यात्री स्वयं अपना टिकट काट सकें। अग्रिम टिकट काटने की अभी व्यवस्था नहीं है। लेकिन हम आगे इसके लिए भी देख रहे हैं।