7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2024: हैदराबाद में बड़ा हादसा, पटाखे की दुकान में विस्फोट

हैदराबाद के सुल्तान बाजार पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में दिवाली के लिए लगाई गई एक पटाखे की दुकान में आग लग गई।

less than 1 minute read
Google source verification

बाजार में दिवाली Diwali की तैयारी शुरू हो चुकी है। पटाखों की दुकानें लग गई है ऐसे में सभी दुकानदारों को ज्यादा सतर्क होने की जरुरत होती है। लेकिन तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पटाखे की एक दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। दरअसल यहां पटाखे की एक दुकान में आग लग गई। आग इस कदर भड़की की एक के बाद एक धमाके होने लगे।

ये है मामला

हैदराबाद के सुल्तान बाजार पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में दिवाली के लिए लगाई गई एक पटाखे की दुकान में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने रूप ले लिया और पटाखे फूटने लगे। दुकान में धमाका होते देख दुकान का मालिक और कर्मचारी डर के मारे मौके से भाग गए। आग इतनी भड़की की पास में खड़ी दो पहिया गाड़ियों में भी आग लग गई।

मौके पर पहुंचे दमकल विभाग वाले

आग लगने की खबर मिलते ही सुल्तान बाजार से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गईं। इलाके में लगातार हो रहे धमाकों के कारण तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन की ओर से दुकानदारों को खास एहतियात बरतने की सलाह दी है।

धारा 144 लागू

एक तरफ ये हादसा हुआ है तो वहीं हैदराबाद पुलिस आयुक्त ने 27 अक्टूबर, 2024 से एक महीने के लिए हैदराबाद पुलिस सीमा में धारा 144 लागू कर दी है। कहा गया है कि कई संगठन/पार्टियां धरना और विरोध प्रदर्शन करके हैदराबाद शहर में सार्वजनिक शांति और व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रही हैं।

ये भी पढ़े: Diwali से पहले चमकेगा कनॉट प्लेस, सफाई अभियान में 3,000 कर्मचारी तैनात