5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget 2022: क्या आप जानते हैं? अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ने वाली वित्त मंत्री हैं निर्मला सीतारमण, जानें कैसे बनाया ये रिकॉर्ड

Budget 2022: संसद का बजट सत्र सोमवार यानी 31 जनवरी से शुरू हो चुका है। 1 फरवरी को देश का आम पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी। ये लगातार चौथा मौका होगा जब निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। बतौर वित्त मंत्री उनके नाम सबसे लंबा बजट भाषण देने का भी रिकॉर्ड है।

2 min read
Google source verification
No question of India getting into recession or stagflation: FM Nirmala Sitharaman

No question of India getting into recession or stagflation: FM Nirmala Sitharaman

Budget 2022: देश की संसद में दिए जाने वाले अब तक के सबसे लंबे बजट भाषण की बात करें तो ये रिकॉर्ड वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज है। मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020 में स्वंतंत्र भारत के इतिहास का सबसे लंबा भाषण दिया था। मंत्री सीतारमण ने अपना भाषण सुबह 11 बजे शुरू किया था और यह 1 बजकर 40 मिनट तक चला यानी करीब 2 घंटे 40 मिनट तक दिया था।


2019 में भी देश की पहली वित्त मंत्री सीतारमन ने लंबा बजट भाषण पढ़ा था जो 2 घंटे 17 मिनट तक चला था। इससे पहले यह रेकॉर्ड जसवंत सिंह के नाम था। उन्होंने 2003 में 2 घंटे 15 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा था। 2019 में निर्मला के भाषण को उर्दू, हिंदी और तमिल दोहे शामिल किए गए थे।

इस बार भी सीतारमण ने इस परंपरा को बरकार रखा और कश्मीरी कवि पंडित दीनानाथ कौल नदीम की कश्मीरी भाषा में लिखी कविता पढ़ी। पंडित दीनानाथ कौल नदीम साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता रहे थे।


यह भी पढ़ें-Budget 2022: अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण जिसमें बोले गए मात्र 800 शब्द, जानें किस वित्त मंत्री ने कौनसे साल में किया था इसे पेश


अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया है। 1 फरवरी 2020 को द‍िए गए बजट भाषण के ल‍िए व‍ित्‍त मंत्री ने 2 घंटे 41 मिनट का समय ल‍िया था। इस भाषण में 18 हजार 926 शब्द थे। 2020 में तबियत ब‍िगड़ने के कारण वह आखिरी के दो पन्ने पढ़ नहीं पाई थीं। वरना इस भाषण के और लंबा होने की उम्‍मीद थी।


- साल 2019 में 2 घंटे 17 मिनट का बजट भाषण पढ़ा था,
- साल 2020 में 2 घंटे 41 मिनट का बजट भाषण,
- साल 2021 में 2 घंटे 05 मिनट का बजट भाषण।


शब्द के हिसाब से सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड सीतारमण से पहले कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री मनमोहन सिंह के नाम था। जिनके 1991 के बजट भाषण में 18,650 शब्द थे। इस मामले में अरुण जेटली दूसरे।