27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झारखंडः श्रावणी मेले से पहले चालू हो जाएगा देवघर का इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अगले माह से उड़ान भरेंगी डोमेस्टिक फ्लाइट्स

Deoghar International Airport inauguration: भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक झारखंड के देवघर में है। जहां हर साल सावन में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला लगता है। अब बाबाधाम के नाम से मशहूर से इस शहर में राज्य का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। अगले महीने इस एयरपोर्ट के उद्घाटन की चर्चा है।

2 min read
Google source verification
deoghar_airport.jpg

Domestic Flights Will Start From Deoghar International Airport in July

Deoghar International Airport inauguration: झारखंड के देवघर में हर साल सावन के मौके पर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला लगता है। इस मेले में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, जो करीब 110 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर देवघर स्थित भगवान बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करते हैं। बीते दो साल से कोरोना के कारण यह मेला नहीं लग रहा था। लेकिन इस बात इसका आयोजन पूरी भव्यता से होने जा रहा है। आप भी यदि इस बाल श्रावणी मेले में जाना चाहते हैं तो आपके लिए खूशखबरी है। देवघर स्थित निर्माणाधीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम अब अंतिम पड़ाव पर है, अगले माह से यहां से डोमेस्टिक फ्लाइट्स उड़ान भरने लगेंगी। ऐसे में अब देवघर हवाई मार्ग से भी सीधा जुड़ जाएगा।

बताते चले कि इस बार 15 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू होगा। उससे पहले देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएगी। इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने देवघर आएंगे। बता दें कि यह झारखंड का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, लेकिन पहले फेज में यहां से डोमेस्टिक फ्लाइट की सेवाएं शुरू की जायेंगी। पूरे राज्य में फिलहाल मात्र रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से नियमित घरेलू उड़ान सेवाएं संचालित हो रही हैं।

8 जून को 180 सीटर फ्लाइट का सफल रहा था ट्रायल-
मिली जानकारी के अनुसार डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने देवघर एयरपोर्ट को डोमेस्टिक उड़ानों के लिए बीते 11 अप्रैल को ही लाइसेंस जारी कर दिया है। इसके बाद बीते 8 जून को इस एयरपोर्ट से इंडिगो की एयर बस-320 ने ट्रायल के तौर पर उड़ान भरी। 180 सीटर इस विमान के लैंडिंग और टेकऑफ का टेकऑफ सफल रहा था। जिसके बाद यहां श्रावणी मेले से पहले एयरपोर्ट चालू होने की उम्मीद बढ़ी।

400 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है निर्माण-
देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा ने बताया है कि यहां से पहले दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू और रांची के लिए नियमित उड़ान सेवा शुरू होगी। इसके लिए इंडिगो और स्पाइसजेट ने अपनी तरफ से अप्रूवल दे दिया है। एयर एशिया समेत अन्य विमानन कम्पनियों ने भी देवघर एयरपोर्ट से अपनी सेवाएं देने की इच्छा जाहिर की है। उल्लेखनीय हो कि इस एयरपोर्ट का निर्माण 400 करोड रुपए की लागत से किया गया है।

यह भी पढ़ेंः टिकट होने के बाद भी Air India ने चढ़ने से किया था मना, लगा 10 लाख का जुर्माना

12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन-
एयरपोर्ट की इमारत पर यहां के विश्वप्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर की प्रतिकृति भी बनाई गई है। इस एयरपोर्ट का ऑनलाइन शिलान्यास 25 मई, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। श्रावणी मेला शुरू होने से पहले 12 जुलाई को इसका उद्घाटन किए जाने की संभावना है। उद्घाटन कार्यक्रम और पीएम के देवघर दौरे को लेकर नागर विमानन विभाग के सचिव राजीव बंसल ने झारखंड के मुख्य सचिव से बात की है। स्थानीय भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के मुताबिक एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री देवघर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।