
Domino’s India clarifies after photos of mops hanging above trays of pizza dough goes viral
आज के समय में लोगों के अंदर पिज्जा का क्रेज खूब देखने को मिलता है। शायद ही कोई होगा जो पिज्जा को न कहे। कोई खास त्योहार हो, पार्टी हो या जिक्र हो लोग इसे खाने का एक अवसर नहीं छोड़ते। पर जब आपको ये पता चले कि इसे बनाते समय बड़ी लपारवाही बरती गई है या ये पता चले चले कि जिस आटे से पिज्जा बनाया जाना है उसे टॉयलेट ब्रश और पोंछे के साथ रखा गया है तो आपका रिएक्शन क्या होगा? कुछ ऐसी ही लापरवाही डोमिनोज इंडिया के एक स्टोर में देखने को मिली जिसके बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया। हर तरफ से अलचनाओं से घिरने पर डोमिनोज इंडिया ने अब सफाई दी है।
दरअसल, तुषार नाम के एक यूजर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कैसे पिज्जा के आटे की ट्रे पर टॉयलेट ब्रश और झाड़ू जैसी चीजें लटक रही है।
इस यूजर ने लिखा, "ये तस्वीरें बेंगलुरु के एक डोमिनोज आउटलेट से की हैं जिसमें पिज्जा के आटे की ट्रे के ऊपर पोछा लटका हुआ था। एक टॉयलेट ब्रश, पोछा और कपड़े दीवार पर लटके देखे जा सकते थे और उनके नीचे आटे की ट्रे रखी हुई थी। कृपया घर का बना खाना पसंद करें।"
जल्द ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों का डोमिनोज इंडिया पर गुस्सा फूट पड़ा। एक के बाद एक यूजर ने इस फोटो को शेयर किया और डोमिनोज को कठघरे में खड़ा कर दिया।
गीता नाम की एक यूजर ने लिखा,"आपके पिज़्ज़ा में एक्स्ट्रा ज़िंग इस वजह से आता है। थैंक्स को टॉयलेट बरस जो पिज्जा के आटे को और सजा रहा। आशीष झा नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, 'डोमिनोज इंडिया वालों तुम्हें शर्म आनी चाहिए।'
चारों तरफ से घिरने के बाद डोमिनोज इंडिया ने इसपर सफाई दी है। डोमिनोज इंडिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, "डोमिनोज़ वैश्विक स्तर के प्रोटोकॉल का पालन करता है ताकि स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित किया जा सके। हमारे एक स्टोर से जुड़ी एक घटना पर हमने संज्ञान लिया है।"
डोमिनोज ने आगे कहा, 'हम दावा करते हैं कि ये एक अलग घटना है, और हमने इसपर संज्ञान लिया और संबंधित रेस्टोरेंट के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। हम आपको बताना चाहेंगे कि सुरक्षा और सफाई से जुड़े सभी मानकों को लेकर गंभीर है और किसी भी तरह की लापरवाही के लिए ज़ीरो टोलरेंस है।'
Updated on:
15 Aug 2022 06:36 pm
Published on:
15 Aug 2022 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
